KNOW ABOUT HTML

Hyper Text Markup Language


HTML course दोस्तों आज के समय में अगर आपको कुछ पढ़ना है, या कोई भी सवाल, Internet जुड़ा कोई भी काम करना है, तो बस आप Google में खोजना शुरू कर देते है |
आपका कोई भी समस्या हो चाहे वह पढ़ाई से जुड़ा हो, काम से जुड़ा, या आपके मनोरंजन से जुड़ा हुआ हो |
आपको जरुर जवाब मिल जाता है, आज के समय में तो बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, जैसे की exam में कुछ भी चोरी करके लिखना है, तो भी आप Google में खोजकर आसानी से लिख लेते है | लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, की Google के पास इसका जवाब कहाँ से आता है, अगर नहीं तो मैं आपको बता देता हूँ, यह सब किसी न किसी के Website पर लिखा हुआ होता है |
और वह Website हम और आप जैसे ही लोग बनाते है, अब आप कहियेगा वे ऐसा क्यों करते है ? या Website क्यों बनाते है ? तो दोस्तों इसका जवाब है :- पैसा कमाने के लिये ! और Website बनाने के लिये कुछ Language पढ़ने पड़ते है , जैसे की... HTML, CSS, Java scrip, PHP...
आज के इस लेख में आप HTML के बारे में जानेगे |

इस लेख में आप इन मुख्य बिंदुओ के बारे में जानेगें |
1. HTML क्या है ?
2. HTML का इस्तेमाल कहाँ होता है ?
1. HTML क्या है ?

यह एक Computer Markup Language होती है |जिसका इस्तेमाल Web-pages और Website के ढ़ाचा बनाने के काम में लिया जाता है |
☆ Markup Language का मतलब Text को Process, Define, और Present करने का एक तरीका है |
☆ HTML का विकास Team Bernes- Lee ने सन 1989 में (जेनेवा) किया था |

☆ W3C :- Web Consortiumएक International Community है, जहाँ पर Member, Organization, Full Time Staff और Public के साथ मिलकर Web Standard को Maintain, Research, और Develop करते है |

☆ HTML के बिना किसी भी अन्य भाषा में We development का काम नहीं किया जा सकता है, क्योंकि HTML किसी भी Website या Web Application की एक Standard भाषा है |

2. HTML का इस्तेमाल कहाँ होता है ?

इस भाषा का इस्तेमाल किसी भी Website या Web Application की ढ़ाचा तैयार करने के लिये किया जाता है |
चाहे वह Google ही क्यों न हो, यह भी अन्य भाषा के साथ मिलकर बना हुआ है, लेकिन जब आप इसका Source code देखेगे तो HTML के ही Form में दिखाई देगा |
अब आप ही सोच सकते है, यह भाषा कितना महत्वपूर्ण है |

Learn Online CSS »»
w G P

You may like related post:

Learn Online CSS. Learn Online PHP. Know Mobile Trick. Know computer Trick.

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...