KNOW COMPUTER TRICKS

1. Taskbar में Active software को keyboard से open या hide करे |


taskbar
जैसा की आप इस चित्र में देख सकते है, की Start button के बाद क्रमशः
1. Windows explorer

2. Mozila firebox

3. Notpad++

4. Windows media player

5. M. S. word

6. Screen recoder

नाम के Software है| अब आपको जिसे भी Open करनी है, आप बस Start button के बाद से दिखिये की उस Software की Position क्या है |
और Windows + no.= Your result
मान लिजिये की आप Mozila firebox को Open करना चाहते है, तो Windows+2 दबाये तो आपके सामने Mozila firebox Open हो जायेगी |

2. दूसरा तरीका इसी कार्य को करने के लिये |
taskbar
इसमें सिर्फ आपको Windows+Tab button को दबाना है, जितने भी Active software रहेंगे, वे आपको कुछ इस तरह से दिखेगे |
और जिसे भी Open करना चाहते है, तो बस उसे सामने लाकर छोड़ दे, और सामने लानने के लिये Windows button को दबाये रखना है | और बस Tab button को छोड़कर फिर से दबाने पर Back वाला software Front में आ जायेगा तो दोनों button को छोड़ दे |

3. Mouse की Speed बढ़ाये |
taskbar कई बार देखा गया है, की जब हम किसी कार्य को कंप्यूटर में जल्दी जल्दी करना चाहते है, तो हमें Mouse के Curser को भी जल्दी - जल्दी Move कराने के लिये हमें भी उंगलियों को जल्दी - जल्दी Move कराना पड़ता है |

लेकिन आज के इस trick की मदद से ये नहीं करना पड़ेगा बस आप धीरे से ऊँगली को Move करेगे तो आपके Mouse की Curser तेजी के साथ Move करने लगेगा |

आप इस चित्र में देख सकते है, की Pointer option खुला हुआ है, इसमें select a pointer speed लिखा हुआ है|
ईस Dialog box को Open करने के लिये...

Windows home ⇒ Control Panel ⇒ Mouse ⇒ Pointer option
आपको ज्यादा कुछ अब नहीं करना है, बस इसकी speed आप move बढ़ा दे, और Apply button पर Click कर ok button पर Click कर दे, अब आप खुद देख सकते है, की अब आपके Mouse की Curser तेजी के साथ Move करने लगा होगा |

3. Windows Explorer के लिये शोर्टकट कीवर्ड्स
अगर आप Internet चलाते है, तो आप जरूर कभी सोचते होगे की जल्दी से जल्दी इसमें भी कार्य करने के लिए कोई तरीका होता,
तो इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज आपके लिये कुछ Shortcuts keywords लाये है, जिससे की आप अपना किमती समय बचा सके |
 Sn.Press this key To do this
 1Ctrl+N Open a new window
 2Ctrl+Shift+N Create a new folder
 3Ctrl+E Select the search box
 4Alt+D Select the address bar
 5Alt+PDisplay the preview pane
 6Alt+Up ArrowView the parent folder
 7Alt+Right ArrowView the next folder
 8Alt+Left Arrow View the previous folder
 9Alt+EnterOpen the Properties dialog box for the selected item
 10Ctrl+DBookmark the current site
 11Up ArrowMove page up
 12Bottom ArrowMove page up
 13Alt+DSelect the address bar
 14Ctrl+DTo print current site content
 15HomeTo view the top of the active window
 16EndDisplay the bottom of the active window
 17F11 Maximize or minimize the active window

4. अचानक बंद हुए टैब को वापस लायें
जब आप इन्टरनेट चलाते है, तो कुछ ऐसे साईट भी खोलते और अपने जरूरत के अनुशार काम रहे होते है, या कोई Form fill up कर रहे होते है, तो कभी कभार गलती/अचानक से सभी Tab बंद हो जाते है |

तो आप थोड़े समय के लिये परेशान हो जाते है, और आप उसे दुबारा खोलने के लिये सोचते है, लेकिन Open नहीं कर पाते है, तो ईसी समस्या के समाधान के तरीके के बारे में जानेगे |

हर browser के बारे में बारी - बारी से जानेगे की उन्हें वापस कैसे लाया जाता है |
Chrome browser के लिए..
Shift+ctrl+T ” button को Press करे, press करते ही आपका सभी Tab वापस आ जायेगा |
Mozilla firefox
Right click कर Undo close tab वाले option पर click कर वापस लाये |
More computer trick»»

अगर हमारी एक भी Trick आप के काम आयी होगी तो Share और comment जरुर करे |

You may like related post:

TEST TRICK INTERNET MULTIMEDIA MOBILE TRICK TRICK TO REMEMBER

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...