Desktop Publishing (DTP)
दोस्तों आज के इस लेख में Desktop Publishing Course के अंतर्गत जो भी पढ़ाया जाता है |
आप वे सब Pacage के बारे में एक - एक कर पढ़नेवाले है |
अगर आप Computer के विषय में थोड़ी बहुत जानकारियाँ है, तथा इसके Basic Software Notepad में यदि काम करना या,
इसके सभी Tools का इस्तेमाल करना जानते है | तो आप इस कोर्स में सिखना शुरू कर सकते है |
अगर नहीं जानते है, तो कृप्या पहले आप
Notepad को अच्छी तरह से सिखे, तभी आप ईसे पढ़ना शुरू करे |
क्योंकि बहुत से ऐसे कार्य है, जिन्हें अगर व्यवस्थित तरीके से किया जाये | तो बहुत ही आसानी अपने उद्देश्य तक पहुँच सकते है |
♥ Typing Master
दोस्तों Typing सिखने के लिये कुछ लिखने और पढ़ने की आवश्यकता नहीं है,
क्योंकि इसे सिखने का उद्देश्य सिर्फ एक ही होता है , की बिना गलती के जल्दी से जल्दी text को Type करना |
यदि आप Typing Master सिखने के लिये किसी संस्था में जाते भी है, तो वहाँ भी आपको ज्यादा कुछ नहीं बतायेगा |
सिर्फ System पर आपको Type करने के लिये एक Typing Master का किताब देगा, और बस रोज Typing करते रहे, और अपनी Speed को बढ़ाते जाये |
लेकिन आप चाहे तो कुछ भी Type कर अपनी Speed को बढ़ा सकते है |
निचे में कुछ सुझाव दिये गये, जिनकी मदद से आप अपनी Speed को बढ़ा सकते है |
♥ प्रतिदिन लगभग 30 मिनट जरुर Typing करे
♥ Typing किसी किताब को देखकर करे
♥ किताब को एक बार में देखकर ज्यादा से ज्यादा Type करने का प्रयास करे
♥ Typing के लिये मध्यम साइज़ के Keyboard का प्रयोग करे
♥ समय - समय पर अपनी Speed को जाँचते रहे |
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...