Learn online Qbasic
दोस्तों अगर आज अगर आप एक Programming Language के क्षेत्र में कदम रखने वाले है, तो शुरूआत में आपको कुछ साधारण भाषाओं के बारे में एक बार जरुर परिचित होना जाना चाहिए |
वैसे तो इन भाषाओं की भूमिका आपके कार्य में तो ज्यादा नहीं दिखेगी |
लेकिन इसे शिक्षा के नजर से देखा जाये तो इसके बारे में लोगो को जानना बहुत जरुरी है |
तो चलिये इस भाषा से संबंधित कुछ जानकारीयाँ हासिल करने का प्रयास करते है |
1. Qbasic का परिचय क्या है ?
Qbasic, शुरुआत का एक छोटा रूप है, जिसे शुरुआत के Programmer इसे इस्तेमाल करते है |
क्योंकि इसके symbol और code यह यादगार आदेश, सरल संरचना, और लचीलापन है |
जिसके सभी उद्देश्य symbol, structure, code, और structure यद् करने में आसान है |
2. Qbasic का ईतिहास क्या हैं ?
यह Mircosoft company के द्वारा बनाई गई एक programming language है |
जिसे windows 95 और MS-DOS के साथ शामिल किया गया था ।
Qbasic 1985 में जारी क्विकबासिक का एक सीमित संस्करण है। आज इस भाषा का लगभग अप्रचलित माना जाता है । क्योंकि आज के समय में इस भाषा से बढ़कर ऐसे कई भाषायें आ चुके है |
लेकिन फिर यह आज के समय में भी शुरुआती लोगों और विशेष रूप से शैक्षिक उद्देश्यों के लिए एक लोकप्रिय भाषा बना हुआ है ।
Note:- Qbasic वास्तव में 1983 में प्रदर्शित की गई थी |
लेकिन इसे Mircosoft ने 1979 - 1980 में Operating system MS-DOS के लिये अपनाया था |
3. Qbasic का मुख्य खासियत क्या हैं ?
यह एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (HLL) है | और यह Interpreter का इस्तेमाल स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा से बदलकर मशीनी भाषा में करने के लिए करता है |
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...