Computer और Mobile

Computer and Mobile trick

Tips and Tricks :- किसी भी कार्य को सही और पूर्ण रूप से कम समय में करने के लिए हमें कुछ उपाये की तलास करनी होती है, उसे Tips and Tricks कह सकते है | trick अगर Tips and Tricks की हिन्दी जानते है, तो ठिक अगर नहीं तो मैं बताता हूँ, की इसका मतलब क्या होता है, ये सब छोटी - छोटी जानकारीयाँ हमें जाननी चाहिये |

लोग Trick बहुत जानते होगे लेकिन यदि इसका मतलब सही से नहीं मालूम होगा, जिनको मालूम है, बहुत अच्छी बात है, और जिनको नहीं मालूम है, उन्हें जानने का प्रयास करना चाहिये |
आप कहियेगा की ये इतनी जरुरी नहीं है, तो मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ की
अगर किसी से पूछिये की English भाषा में कितने Vowels होते है? तो उनका फट से जवाब आएगा की पांच A,E,I,O और U होता है |
लेकिन जब आप ये पूछ देगे की.. Vowels किसे कहते है? तो वो विल्कुल खामोश रहेगा, क्योंकि उसे मालूम ही नहीं है |
तो है , न कितनी छोटी बात...

चलिये अब आप Trick का हिन्दी जानते है.. इसका मतलब होता है, छल , कपट करना अथार्थ यदि किसी को काम है, तो वह उस कार्य को करने में मेहनत नहीं करना चाहता है, तो इसके लिए उसे अब छल , कपट करना पड़ेगा, तभी तो वह मेहनत करने से बचेगा
Trick का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि आप इसके प्रयोग से अपना किमती समय बचाने के लिए सोचते है, जो की बहुत ही अच्छी बात है |
यहाँ आप कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े कार्यो को Trick की मदद से जल्दी से जल्दी करने के लिए सीखेगे |


Computer Trick


अपने Computer की Speed बढ़ाने के लिए इन तिन चरण का अनुसरण करे
1. Press windows+r
और इसमें temp लिखकर Ok button दबाये | इस फोल्डर में जितने आप देख रहे इसे टेम्प्रोरी फाइल यानि अस्थायी फाइल कहते ये खुद ब खुद बनते रहते है | इसे समय समय पर delete करते रहना चाहिए, अत: इन सभी फाइल को delete कर दे |
trick
2. Press windows+r
और इसमें prefetch लिखकर Ok button दबाये | पुन: continue पर क्लीक करे इस फोल्डर में जितने आप देख रहे ये भी टेम्प्रोरी फाइल खुद ब खुद बनते रहते है | इसे भी समय समय पर delete करते रहना चाहिए, अत: इन सभी फाइल को भी delete कर दे |
3.Press windows+r
और इसमें Cleanmgr लिखकर Ok button दबाये | एक dialog box खुलेगा इसमें स्वत: C folder चुना हुआ रहता है अगर नहीं है, तो चुन ले और कुछ समय यानि 1 या 2 मिनट तक इंतजार करे, और फिर पुन: एक और dialog box खुलेगा, इसमें क्या - क्या delete होगा आप देख सकते है, और फिर ok button पर क्लिक कर दे,
इसके बाद आप अपने system को बंद कर दे फिर इसे खोले.. इतना Proceess करने के बाद आपका System बहुत ही तेजी से कार्य करने लगेगा |
More computer trick»»

Mobile Trick


trick अपने mobile की Speed बढ़ाने के लिए इन चरण का अनुसरण करे
जैसा की आपने कंप्यूटर में देखा की अस्थायी फाइल को delete करने पड़ते है, ठिक उसी प्रकार आपको भी उन सभी फाइलो को delete करना होगा
जब आप किसी Apps को अपने mobile में Install करते है तो उसके बहुत से Folder बन जाते है, और जब आप Apps को Uninstall करते है, तो आपके सामने से उस Apps का Logo और उससे जुडी फाइल delete हो जाती है, लेकिन जब आप गौर करेंगे तो आप पायेंगे की अब भी कुछ उससे जुड़े Folder और File होते है, बस उन सभी को आपको delete कर देना |
और क्या - क्या delete करना है से निचे में देखे |
1. Unwanted message

2. Unwanted Apps

3. Browsing history

इससे आपके RAM का जगह खाली होता है और आपका mobile बहुत ही तेजी से कार्य करने लगता है | इन सभी का यदि आप ध्यान में रखते है तो आपका Mobile कभी न Hang करेगा और न ही कभी क्रेश करेगा |

More mobile trick »»

You may like related post:

More Trick Device Course Web-developer Programming-language

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...