Learn About Internet Course
दोस्तों आज आप इस लेख में Internet पर Visit करने के लिये सिखेगे |
आज के इस लेख में आप सही तरीके से Internet का प्रयोग करना और बिना किसी भटकाव के अपने कार्य को पूरा करने के लिये सिखेंगे |
दोस्तों इंटरनेट तो हर कोई लगभग कम - या ज्यादा चलाना जानता है |
लेकिन सही से चलाना हर किसी को नहीं आता है..
जैसे की कोई Result देखने के लिये इंटरनेट चलाना शुरू किया, लेकिन कुछ समय के बाद हरान - और - परेशान होकर वह किसी और कार्य में व्यस्त हो गया |
तो आप समझ सकते है, की आप जिस उद्देश्य से इंटरनेट चलाना शुरू किया था | उसे किये बिना आप किसी अन्य कार्य में व्यस्त हो गये |
इससे आप यह समझ सकते है , की उसे इंटरनेट चलाना नहीं आता है, क्योंकि अगर आता तो पहले अपने कार्य को करता |
तो आज के इस लेख में आप यही सिखने वाले है, की इंटरनेट को सही से कैसे प्रयोग किया जाता है |
आज के ईस लेख में आप निम्न मुख्य बिंदुओं के बारे में जाननेवाले है ...
1. ♥ Concept of Internet.
2. ♥ Concept of Browser.
3. ♥ How to Form Fill Up ?
4. ♥ How to Check Result ?
5. ♥ How to make Email ?
6. ♥ Video Conferencing.
7. ♥ Visit on Social Site.
8. ♥ Commercial Site.
1. ♥ Concept of Internet.
Internet :- यानि महाजाल :- दुनिया के Computers को आपस में जुड़ना ही अंतरजाल कहलाता है |
जिस समय Network (Internet) स्थापित हो जाता है, तो हम उस अंतरजाल का हिस्सा बन जाते है |
जिसे Global Network कहा जाता है| और इस अंतरजाल से जुड़े किसी भी Computer में सुचना प्राप्त कर सकते है |
IP Address :- Internet जुड़ा हुआ प्रत्येक Computer की एक अपनी पहचान होती है.. जिसे IP Address के नाम से जाना जाता है |
यह एक गणितीय संख्याओ का एक विशेष Set होता है | जैसे की.. 103.195.185.222 यह उस Computer की Location को दर्शाता है |
Domain Name Server :-IP Address को Domain Name Server (DNS) के द्वारा नाम दिया जाता है, जो उस IP Address को दर्शाता है ,
जैसे की.. https://www.adarshc.com यह एक Website का नाम (Domain Name) है,
जो किसी स्थान का नाम है, जिसे DNS किसी IP Address यानि Computer से जोड़ देता है
Internet Service Provider :-अगर आप Computer को Internet से जोड़ना चाहते है,
तो इसके लिये Internet Service Provider से
Internet Connection लेना पड़ता है ,
क्योंकि ISP Internet से जुड़ा हुआ होता है, जिसकी मदद से आप Computer को Internet से जोड़ सकते है |
इस Connection को अपने Computer में Cabel , Wireless या अन्य माध्यम से Access किया जाता है |
जब आप Internet से जुड़ा होते है, तो इसे
Online कहा जाता है, और अगर Connection नहीं है, तो इसे
Offline कहा जाता है |
Some of company who Provide Internet Service... Jio, Airtel, Aircel, Idea, BSNL, Vodafone,
2. ♥ Concept of Browser.
Browser एक Application Program है, जो हमें WWWकी सभी सूचनाओं को देखने और उसके साथ Interact करने का रास्ता प्रदान करता है |
आप कुछ Browser Application को निचे के चित्र में देख सकते है |
3. ♥ How to Form Fill Up ?
Form Fill Up करने से पहले आपको कुछ निर्देशों को ध्यान में रखना होगा, जैसे की उस फार्म के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना,
आवश्यक Data को Collect करना, सही format में Data को प्रविष्ट करना, फार्म भरते वक्त बिच में Reload या अन्य बटन का प्रयोग न करे जिससे की आपका भरा हुआ Data हट जाये,
अन्यथा आपको दुबारा से Entry करना पड़ेगा |
4. ♥ How to Check Result ?
दोस्तों अगर आप परिणाम देखना चाहते है, तो आपको उसी Website पर जाकर पता करना होगा, और इसके लिये आपको Website मालूम होना चाहिये |
नहीं तो आपको देखने में बहुत ही परेशानी होगी | क्योंकि आज के समय में आप जिसका भी परीक्षा देते है, और आपको मालूम है, की परिणाम Internet पर दी जाएगी |
तो उसकी स्वय की Website भी होगी जहाँ आप अपना परिणाम Direct जाकर देख सकते है |
5. ♥ How to make Email ?
अगर आप E-mail id बनाना चाहते है, तो आप आज के सबसे ज्यादा लोकप्रिय Site Gmail, Yahoo, Reddif पर जाकर Sign up पर क्लिक कर |
कुछ Step को Follow कर आप आसानी से E-mail id बना सकते है |
6. ♥ Video Conferencing.
दोस्तों आज के समय में आप Video Calling Facebook या Whatsup से कर सकते है | इसके लिये इनमे आपका खाता बना होना चाहिये |
लेकिन अगर आप Video Conferencing एक अन्य Software से भी कर सकते है, जिसका नाम Team Viwer है |
7. ♥ Visit on Social Site.
अगर आप Social Site पर visit करना चाहते है, तो ऐसे बहुत से आपको Site मिल जायेंगे, जैसे... Facebook, Google+, Twitter, Linkedin, Tumblr..
लेकिन समय को ध्यान में रखकर करे, जहाँ तक संभव हो आप इसे सिर्फ Communication करने के लिये ही करे |
8. ♥ Commercial Site.
Commercial Site पर अगर आप Visit करना चाहते है, तो यह भी कुछ हद तक सही ही होगा की आप Online कुछ खरीदना भी चाहते होंगे |
लेकिन खरीदने से पहले कुछ बातोँ का हमेशा ध्यान रखे..
1. हमेशा लोकप्रिय site जैसे.. Flipcart, amazon, naptol.. से ही खरीदारी करे |
2. हमेशा इनके Official site से ही खरिदे |
3. SSL Certificate साईट पर लगा हो तभी खरिदे |
4. Product को सही से देख ले |
5. OTP किसी के साथ share न करे |
6. अगर Deliviary आ गया हो, तो उस कर्मचारी के सामने Video Recording करते हुये पैकेट खोले |
क्योंकि कईक बार देखा गया है, की जो सामान आपने खरीदा हो वह उसमे रहता ही नहीं है, और उसके जगह कुछ वस्तु डाला हुआ होता है |
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...