1. How to Rrestart Android Phone
आप कहेंगे की कौन सी बड़ी बात है, Power Button को दबाकर Restart वाले विकल्प पर Tap कर देना है |
दूसरा आप कहेंगे की Battery को निकालर और पुनः लगाकर Power Button को दबाकर Restart कर देंगे
लेकिन मैं इन आसान तरीको के बारे में नहीं कह रहा हूँ | जरा सोचिये की अगर आपका Phone, hang हो गया है, और Rrestart करना है,
तो इसे आप किसी दुकान में लेकर जायेंगे और आपको दुकानदार बोलेगा की इसमें Software चढ़ाना पड़ेगा और इसके लिए आपको लगभग 300 रुपया अदा करने होगे |
लेकिन यदि आप कुछ स्टेप का अनुसरण करेगे तो इसे आप खुद से ठिक कर सकेगे |
आप अपने Android Phone के Home Key + Volume Up Key + Power Key दबाने पर आपका Phone Rrestart होने लगेगा |
क्या ख्याल है, मजेदार तरीका है न |अगर अच्छा लगा हो तो Commnet जरूर किजिएगा |
2. Power button की मदद से Call disconnect करे
कई बार होता क्या है, की जब आप किसी से बात करना पूरी कर लेते है, और Call को समाप्त करने में दिक्कत होती है | और वह वजह इनमे से कोई भी हो सकता है | जैसे की
आपके Screen light समस्या, Censor की समस्या जिससे आप Call disconnect button पर Tap तो कर रहे है, लेकिन काम न करना,
आप धुप में हो जिससे की Screen की light भी देखने के लिये कम पड़ रही हो, या कोई और भी वजह हो सकती है |
लेकिन आज आप इन सभी कारणों के होने के बावजूद भी आप Call को समाप्त कर सकते है |
और इसके समाधान में Phone का Power button काम में आता है, आप इसे दबाकर बात Call को समाप्त कर सकते है |
लेकिन इसके लिये आपको Settings में जाकर Accessibility को open कर Power Button Ends Call पर Click करने के बाद इसे Save कर दे |
3. How to take screenshot in Android Phone
कभी - कभी किसी कारण के वजह से screenshot लेना बहुत जरूरत हो जाती है, जैसे की आपने Online form fill up की और आपका Registertion no. और Password display कर दिया
उसी पेज पर तो आपको screenshot लेना पड़ता है | तो उसके निचे लिखे हुये का अनुसरण करे |
Volume Key + Power Key दोनों एक साथ दबाते ही screenshot ले लिया जायेगा और आपके Gallery में संरक्षित हो जायेगा |
4. How to Formate Android Phone
अगर आपके Android Phone में ढेरों सरे Unwanted Data भर जाते है, जिससे की आपका Phone, slow काम करने लगता है, तो आप इसे Formate करने के लिये सोचते होगे |
या किसी अन्य कारण से आप अपने Phone को Formate करना चाहते होगे, तो इसके लिये आप कुछ Step का अनुसरण कर ठिक कर सकते है |
Factory Reset: करने से आपके Phone के सभी Apps और Settings Reset हो जायेंगे पर Internal तथा External Storage सुरक्षित रहते है |
अपने Android Phone को Factory Reset करने के लिए dial करें *#*#7780#*#*
Hard Reset: करने से आपके Phone के सारे data delete हो जायेंगे जिसमे Internal और External Storage दोनों शामिल है अर्थात आपका Android Phone
विल्कुल नये जैसा हो जायेगा | अपने Android Phone को Hard Reset करने के लिए dial करें *2767*3855#
5. Enable Do Not Disturb Settings In Android Phone
दोस्तों जब आपकी Data on रहती है तो न जाने कितने ढेरों सारे facebook, whatsup, messenger.. के Notification आते रहते है, और हर बार आवाज कर परेशान कर देते है, इससे ही छुटकारा पाने के लिये आपको यह जानकारीयाँ मदद कर सकती है |
इसके लिये आप अपने फोन के उपर से निचे slide कर Do Not Disturb button पर click कर इसे enable कर दे इससे क्या होगा |
की सभी Notification आते रहेंगे लेकिन आपको अब Disturb नहीं होना पड़ेगा |
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...