BODMAS बनाने के लिये सीखे

BODMAS LESSON

bodmas learning with math
1. BODMAS का Full form क्या है ?

दोस्तों सबसे पहले आज के इस लेख में आप जानेगे की BODMAS का Full form क्या होता है? इसके बाद इसके बारे में इसके प्रयोग और इसके सवालों को हल करने के लिये जानेगे तो चलिये जानते है, की इसका full form होता क्या है....
☆ B (Bracket)→ ब्रैकेट यानि की कोष्ठक,

☆ O (Order)→ ऑर्डर इसमें आप power और square को हल करेंगे,
☆ D (Divission) → इसमें आप भाग की प्रक्रिया को निपटारा करेंगे,

☆ M (Multiplaction) → इसमें आप गुणा की प्रक्रिया को निपटारा करेंगे,
☆ A (Addition) → यानि की गुणा करने के बाद में आप जोड़ की प्रक्रिया को करते है |

☆ S (Substraction) → यानि की अंतिम में आप घटाव की प्रक्रिया को करते है |

♥ BODMAS लेख के मुख्य बिंदुओ...
1. BODMAS का Full form क्या है ?
2. BODMAS को हल करने का क्रमानुसार क्या है ?
3. उदाहरन की मदद से समझे !
4. बोडमास संक्षेप में कैसे याद रखे ?
5. प्रतिशत से जुड़े Trick को जाने और समझे !

2. BODMAS को हल करने का क्रमानुसार क्या है ?


BODMAS को हल करने का क्रमानुसार निम्न प्रकार से है, जिसे अपनाकर बारी - बारी से और सही से हम करना सिख सकते है |
ध्यान देनेवाली तथ्य BODMAS के सवालों को हल करते हुये ये ध्यान रखिये की जब हल होगा क्रमानुसार ही हल किया जायेगा, जो की इस प्रकार से है,
1. B (Bracket)→ ब्रैकेट इसके बाद
2. O (Order)→ ऑर्डर यानि की power और square इसके बाद
3. D (Divission) → भाग दिया जायेगा,
4. M (Multiply) → भाग देने के बाद गुणा और फिर इसके बाद,
5. A (Addition) → गुणा करने के बाद जोड़ किया जायेगा |
6. S (Substract) → अंतिम में आप घटाव करेंगे !

3. उदाहरन की मदद से समझे !


BODMAS को आसानी से समझने के लिये आप यहाँ पर दीये जा रहे उदाहरन की मदद से समझ सकते है...
1. प्रश्न (8+6) × 12 को हल करे.
इस सवाल को हल करने के लिये BODMAS का नियम का क्रमानुसार इस्तेमाल करेंगे

पहले हम ब्रैकेट 8+6 =14 के अंदर हल करते है,

और अब हमें इस प्रकार से प्राप्त हुआ 14 × 12, अब हम ब्रैकेट के हल करने के बाद ऑर्डर, फिर भाग का करते है, लेकिन यहाँ पर तो नहीं है, इसलिये भाग के बाद गुणा का आता है, तो अब हम इसे गुणा करेगे,

तो हमें 14 × 12 = 168 प्राप्त होता है |

2. प्रश्न 11 + 13 - 11 + 16 को हल करे.
इस सवाल को हल करने के लिये BODMAS का नियम का क्रमानुसार इस्तेमाल करेंगे

अब इस सवाल को हल करने के लिये BODMAS के कर्म में पहले जोड़ का कम किया जाता है, और तब इसके बाद घटाव का किया जाता है, लेकिन यहाँ पर सवाल में दोनों तरफ जोड़ है, तो इशलिये नियम के अनुशार दोनों तरफ से हल करेंगे

11 + 13 - 11 + 16
=24 - 27 = -3 प्राप्त हुआ

scale learning

4. बोडमास संक्षेप में कैसे याद रखे ?


BODMAS नियम का उपयोग करके हल या गणना के लिये आप चाहे तो इन सरल नियमों का इस्तेमाल कर सकते है।
संक्षेप में, हम "B" और "O" प्रदर्शन करने के बाद, किसी भी "D" या "M" को हल करके बाईं ओर से दाईं ओर शुरू करते हैं,
जैसा की हम उन्हें पाते हैं। की फिर बाईं ओर से शुरू करके दाईं ओर किसी "A" या "S" को हल करें जैसा कि हम उन्हें बारी - बारी से ढूंढते हैं।
और इसी क्रमानुसार हल करते हुये आगे की और बढ़ते है |

You may like related post:

प्रतिशत के बारे में पढ़े संचालन के बारे में पढ़े बोडमास के बारे में पढ़े क्षेत्रमिति के बारे में पढ़े ज्यामिति के बारे में पढ़े बीजगणित के बारे में पढ़े संख्या पद्धति के बारे में पढ़े MORE ( सूत्र )के बारे में पढ़े रेल से जुड़े सवालों के बारे में पढ़े

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...