GEOGRAPHY CONTENT

भूगोल विषय की अन्य से जुड़ी हुई
दोस्तों भूगोल विषय से जुड़ी हुई बहुत से ऐसे सवालों का उतर के साथ दिया जा रहा जो आपको बहुत ही ज्यादा काम करेगी,
क्योंकि आप उसी प्रकार भूगोल के सभी सवालों को एक साथ जानेगे, और साथ में आपकी जो भी इससे जुडी हुई भ्रम या दुविधा होंगी वे सभी दूर हो जयेगी |
क्योंकि जब आपको एक जगह यदि भूगोल विषय के उन सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा, तो आप जब इसे पढ़ते है, तो यह आप खुद निष्कर्ष निकलेगे की कौन सही है, या कौन गलत है |

♥ More Question Geography of Subject.
1. भारत में संचार सेवा की जानकारियाँ !
2. विश्व के प्रमुख उधोग के सामान्य ज्ञान जाने !

1. भारत में संचार सेवा की जानकारियाँ !


👍   विश्व में सबसे अधिक डाकघर किस देश में है → भारत
👍   भारत में लगभग कितने डाकघर हैं → 1.5 लाख
👍   भारत में कुल डाकघरों का कितने % ग्रामीण क्षेत्रों में हैं → 89%
👍   भारत में सार्वजनिक डाक सेवा कब प्रारम्भ हुई → 1837 ई.
👍   वर्तमान डाक विभाग की स्थापना कब की गई → अक्टूबर 1854 ई.
👍   भारत में प्रथम डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासन में शुरू किया गया → लॉर्ड डलहौजी
👍   भारत में पहला डाक टिकट कब मुद्रित हुआ → 1854 ई.
👍   डाकघर बचत योजना कब प्रारम्भ हुई → 1885 ई.
👍   भारत में डाक सूचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारम्भ कब हुआ → 1972 ई.
👍   भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब प्रारम्भ हुई → 1986 ई.
👍   भारत में टेलीकॉम मिशन की स्थापना कब की गई → 1 अप्रैल, 1986 ई.
👍   भारत में विदेश संचार निगम लि. की स्थापना कब हुई → 1988 ई.
👍   भारत में मनीऑर्डर सेवा का आरंभ कब हुआ → 14 जनवरी, 1995 ई.
👍   भारत में कितने पिन कोड जोन हैं → 9
👍   ग्रीन चैनल क्या है → स्थानीय पत्रों के लिए डाक सेवा
👍   डाक सूचंकाक में कुल कितनी संख्या होती है → 6
👍   भारत में S.T.D. सेवा कब प्रारम्भ हुई → 1960 ई.
👍   पहली S.T.D. सेवा किन दो नगरों के मध्य प्रारम्भ हुई → लखनऊ-कानपुर

2. विश्व के प्रमुख उधोग के सामान्य ज्ञान जाने !


1. वे उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करते हैं क्या कहलाते हैं → मूलभूत उद्योग

2. उद्योगों के स्थानीयकरण हेतु ‘आइसोडोपन’शबद का प्रयोग किसने किया → वेबर ने

3. उद्योगों के स्थानीयकरण का प्रतिरूप किसने प्रतिपादित किया → वेबर ने

4. ‘फूट लूज’ उद्योग कौन-सा उद्योग है → इलेक्ट्रॉनिक उद्योग

5. किस देश का लौह-इस्पात उद्योग कोयले पर आधारित है → फ्रांस

6. वर्तमान में कौन-सा उद्योग वैश्विक स्तर पर आधारभूत उद्योग माना जाता है → लौह - इस्पात उद्योग

7. एल्युमीनियम उद्योग के स्थानीयकरण का आधार क्या है → विद्युत की सुविध

8. किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया → चीन

9. विश्व में अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है → कनाडा

10. विश्व की पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई → स्कॉटलैंड के डुंडी में

11. वर्तमान में जूट उद्योग का केंद्रीयकरण कहाँ मिलता है → भारत व बांग्लादेश

12. विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन होता है → कनाडा

13. सूती वस्त्र उद्योग में विश्व का कौन-सा देश प्रथम है → चीन

14. जहाज निर्माण में विश्व का कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है → जापान

15. तेलशोधन में विश्व का कौन-सा देश अग्रणी है → संयुक्त राज्य अमेरिका

16. विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिकृत देश कौन - सा है → सिंगापुर
17. विश्व में रेशमी वस्त्र उद्योग का उत्पादन कौन-सा देश करता है → चीन

18. ऑटोमोबाइल उद्योग की दृष्टि से किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है → जापान का

19. सिएटल नगर में कौन-सा उद्योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है → वायुयान निर्माण

20. किस देश में तेलशोधक कारखाने सबसे अधिक है → संयुक्त राज्य अमेरिका में

21. उद्योग धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आते हैं → द्वितीयक

22. वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं कौन-से उद्योग कहलाते हैं → कुटीर उद्योग

23. किस उद्योग के स्थानीयकरण में कुशल श्रम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा → हीरा कटाई उद्योग

24. ऑस्ट्रेलिया में लौहा इस्पात उद्योग का मुख्य केंद्र कहाँ है → न्यू कौसल में

25. भारत का सबसे संगठित उद्योग कौन-सा है → सूती वस्त्र उद्योग

26. जापान का मैनचेस्टर कौन कहलाता है → ओसाका

27. जापान में कोयला एवं कपास का अभाव है फिर भी वहाँ सूती वस्त्र उद्योग विकसित है, क्यो → नवीन तकनीक एवं जलविद्युत की सुविधा के कारण

28. कौन-सा उद्योग ‘विकास उद्योग’ के नाम से जाना जाता है → मोटरगाड़ी निर्माण उद्योग

29. नाइट्रोजनी उर्वरकों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है → चीन

30. पश्चिमी एशिया का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना कहाँ है → अबादान (ईरान)

Print         Download

You may like related post:

MORE प्रथ्वी के बारे में पढ़े ब्रह्मांड के बारे में पढ़े वायुमंडल के बारे में पढ़े स्थलाकृति के बारे में पढ़े विश्व के प्रमुख के बारे में पढ़े विश्व के प्रमुख 2 के बारे में पढ़े भारत का भूगोल के बारे में पढ़े प्रथ्वी की संरचना के बारे में पढ़े

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...