SCIENCE ARTICLE

विज्ञान विषय से जुड़ी हुई

दोस्तों विज्ञान विषय से जुड़ी हुई बहुत से ऐसे सवालों का उतर के साथ दिया जा रहा जो आपको बहुत ही ज्यादा काम करेगी,
क्योंकि आप उसी प्रकार विज्ञान के सभी सवालों को एक साथ जानेगे, और साथ में आपकी जो भी इससे जुडी हुई भ्रम या दुविधा होंगी वे सभी दूर हो जयेगी |
क्योंकि जब आपको एक जगह यदि विज्ञान विषय के उन सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा, तो आप जब इसे पढ़ते है, तो यह आप खुद निष्कर्ष निकलेगे की कौन सही है, या कौन गलत है |

♥ More Question Science of Subject.
1. विज्ञान के मिश्रित सवालों के जवाब....
2. दुनिया की प्रथम तस्वीर खिचे जाने के बारे में जबरदस्त जानकारी !

1. विज्ञान के मिश्रित सवालों के जवाब....


1. दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है? → मिथेन
2. मांसपेशियों में कौन से अम्ल के जमा होने से थकावट आती है? → लैक्टिक अम्ल
3. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? → टार्टरिक अम्ल
4. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है → -ऑरगेनोलॉजी
5. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है? → तंत्रिका कोशिका
6. दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं? → डेंटाइन के
7. किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है? →पैरामीशियम
8. केंचुए की कितनी आँखें होती हैं? → एक भी नहीं
9. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है? → विटामिन A
10. निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? → चावल
11. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? → 1350
12. रक्त में पायी जाने वाली धातु है→ - लोहा
13. किण्वन का उदाहरण है → -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
14. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? → पनीर
15. निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है? → ड्रेको
16. घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है? → किंग कोबरा
17. भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?→ ह्वेल शार्क
18. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं? → प्रोटीन
19. देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है? → डाइएसिटिल के कारण
20. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है? → लाल रंग
21. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? → जे. एल. बेयर्ड
22. हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है? → सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
23. 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है। → मिथेन
24. दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है? → लैक्टोमीटर
25. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है? → ऐलुमिनियम
26. मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? → कैल्सियम कार्बोनेट
27. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? → ऑक्सीजन
28. किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? → एपिथीलियम ऊतक
29. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया? → कुत्ता

2. दुनिया की प्रथम तस्वीर खिचे जाने के बारे में जबरदस्त जानकारी !


दोस्तों फोटो लेना या खीचना तथा सेल्फी लेने के भी आप शौकीन होंगे, और इस प्रकार से रोजाना करोड़ो में कैमरे में तस्वीर कैद की जाती है, लेकिन क्या कभी आपने पहली तस्वीर खिची जाने के बारे में कुछ जानते है,
अगर नहीं तो आप आज के इस भाग में जान पायेंगे, और दोस्तों आपको जानना भी चाहिये क्योंकि इस डिजिटल वातावरण में यह रोजाना आपके आसपास घटित हो रही है, तो चलिये जानना शुरू करते है |

👍 1. फोटोग्राफी के इतिहास में यह प्रथम फोटो है, जिसमें इंसान ने इंसान को दिखाया है |

👍 2. यह घटना पेरिस की सड़क का फोटो कैद की गई है, जिसे 1838 में फ्रांसीसी आर्टिस्ट एवं फोटोग्राफर लुईस देगुरे ने क्लिक किया था।

👍 3. फोटो को एक्सपोजर होने में सात मिनट का समय लगा था |
👍 4. यह फोटो काफी दूर से लिया गया है, और इस फोटो में उन्होंने 'सुनसान' एक सड़क पर जूता पॉलिश करवाते व्यक्ति को दिखाया है।

👍 5. देगुरे ने बताया था, की वहां घोड़ागाड़ी तथा पैदल चलने वाले बहुत से लोग थे। उनकी गति ज्यादा होने के कारण फोटो में कोई दिखाई नहीं दिया है । देगुरे का कैमरा पॉलिश कराने वाले व्यक्ति की ओर था।

👍 6. फोटो की ज्यादा डिटेलिंग में जाने पर जूता पॉलिश करने वाले के नजदीक एक घोड़ागाड़ी दिख रहा है, जिसमें दो महिलायें हैं । तथा इसके अलावा इमारत की दूसरी मंजिल की खिड़की में एक बच्चा दिखाई दे रहा है।

👍 7. यह उस फोटो के करीब है, जिसे इतिहास का पहला फोटो 1826 - 27 का माना जाता है । जिसे जोसेफ नाइसफोर ने कैद किया था। वे देगुरे के सहयोगियों में से एक थे।

Tag :-

Jane

know about

sikhe

samjhe

padhe

kya kaise

adarshc

adarsh.com

adarshc.com

Download

हिन्दी में

सिखे


You may like related post:

विविध के बारे में पढे विज्ञान के बारे में पढे वैज्ञानिक के बारे में पढे जिव विज्ञान के बारे में पढे भौतिक विज्ञान के बारे में पढे रसायन विज्ञान के बारे में पढे विज्ञान एव प्रोधौगिकी के बारे में पढे विज्ञान विषय के अन्य लेख को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...