एक शेर ने पूरे गांव में अपना डर फैला रखा था सभी लोग उस शेर से परेशान थे उसे पकड़ने के लिए बहुत बार प्रयास किया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हो पाया गांव वाले बहुत ज्यादा डरे हुए थे शेर बहुत ही चलाक था वह बड़ी चालाकी से अपने शिकार को पकड़ता था और खा जाता था |
उसी गांव में एक बहुत ही बूढ़ा आदमी रहता था उस बूढ़े आदमी ने कहा की क्या कोई उसे पकड़ नहीं सकता वह हमारे गांव पर हर दूसरे दिन आकर हमला करता है और किसी न किसी को लेकर जाता है हमारा तो इस गांव में रहने का मन भी नहीं करता है
घर से बहार बच्चों का निकला भी मुश्किल हो रहा है खेत पर भी जाना बहुत जयादा डरवाना साबित होता है कही शेर का हमला न हो जाए ऐसी डर से पूरा गांव परेशान था वो कहते है न की जेहा बड़े-बड़े आदमी काम नहीं आते है वहा छोटा आदमी काम आ जाता है
उसी गांव से एक दिन मंद बुद्धि आदमी गुज़र रहा था और उसने देखा की कोई भी आदमी इस गांव में नज़र नहीं आ रहा ऐसा वैसे होता तो नहीं है लेकिन शायद सभी लोग सो रहे होंगे इसलिए अभी बहार नहीं आ रहे उस आदमी ने एक घर के दरवाजे को खटखटाया और अंदर से आवाज आयी की कौन है
उस आदमी ने कहा की में हू अंदर से आवाज आयी की में कौन उसने कहा की में आदमी हू और मुझे दूसरे गांव जाना का रास्ता पूछना था तुम्हे पता है तो बता दो दरवाजा खुला और अंदर से आदमी आया और उसने कहा की यहां से भाग जाओ नहीं तो शेर आ जाएगा और तुम्हे पकड़ लेगा
उस आदमी ने कहा की मेने पहले कभी शेर नहीं देखा और वह दीखता केसा है उस आदमी ने कहा की वो छोड़ो तुम कही जाकर छिप जाओ नहीं तो मारे जाओगे पर वो आदमी नहीं माना और आगे की और चल पड़ा थोड़ी दुरी पर गया ही था की सामने शेर खड़ा था
उसे देख कर उस आदमी ने कहा की अच्छा ये शेर है में तो कुछ और ही समझ रहा था पर ये तो हाथी से बहुत छोटा है हाथी पर भी मेने बहुत बार सवारी की है आज इसकी बारी है शेर ने उस पर हमला किया तो वह बच गया इस बार उसने एक बड़ा पत्थर हाथ में ले लिया और कहा की अगर तुम मुझे नहीं बैठने दोगे तो तुम्हे नहीं छोडूंगा
इस बार वह हमले के लिए तैयार था और जैसे शेर उस पर कूड़ा तो उसने शेर के सर पर पत्थर से वार कर दिया और शेर वही मर गया और उस आदमी ने कहा की कहा था न की अगर नहीं बैठने दोगे तो मार दूंगा और शेर जब मर गया तो सभी लोग उसके पास आये और उसके इस काम के लिए धन्यवाद दिया और वह आदमी आगे बढ़ गया
बच्चों की कहानियाँ ... दोस्तों मुसीबत अक्सर छोटी होती है लेकिन हम उसे बड़ा मानते है और कभी भी उससे पीछा नहीं छुड़ा पाते इसलिए मुसीबत को हमेशा छोटी ही माने तभी हम जीत सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे शेयर करे और हमे भी बताये
Comments are as...
☆ Leave Comment...