ईस लेख की मदद से आप जानेगे, की वेबपेज में image के साथ कैसे काम किया जाता है, तथा उसे अपने वेबपेज के जरूरत के अनुशार उसे कैसे coading कर इस्तेमाल करे !
आज के ईस लेख में आप जानेगे.
1. वेबपेज में image कैसे लगाये ?
2. वेबपेज में image का path कैसे लगाये ?
3. वेबपेज में image का लम्बाई और चौड़ाई कैसे सेट करे ?
4. वेबपेज में image के सभी type को कैसे प्रयोग करे ?
1. वेबपेज में image कैसे लगाये ?
वेबपेज में image लगाने के लिये
ईस syntax का इस्तेमाल करेगे |

इसमें आप देख रहे होंगे, की src के बाद computer.jpg लिखा हुआ है, इसका मतलब यह हुआ, की image का नाम computer है, और image का type jpg है, और नाम तथा type के बिच में
आपको बिन्दु(.) लगाना आवश्यक है !
2. वेबपेज में image का path कैसे लगाये ?
☆ image लगाते समय ध्यान दे:-
1. Image का path सही से दे,
2. जिस वेबपेज में लगाना चाहते है, अगर वही पर है, तो उस image का नाम लिखकर उसका type लिखे |
3. अगर वेबपेज के जगह से किसी भी folder के अंदर जाने के लिये / का इस्तेमाल करे ! तथा बाहर निकलने के लिये ../ का प्रयोग करे |
3. वेबपेज में image का लम्बाई और चौड़ाई कैसे सेट करे ?
ईस syntax में आपको width="size" तथा height="size" दे |
size के स्थान पर आप अपने image के size के मुताबित pixcel संख्या दे, यह प्रतिशत संख्या दे, जैसे की 100px, 200px; 60px, 90, 10%, 50%, 80% ईस प्रकार
से कुछ भी संख्या दे !
जैसे की कुछ size ईस प्रकार से भी रख सकते है..
1.

2.

3.

4.

5.
4. वेबपेज में image के सभी type को कैसे प्रयोग करे ?
उपर के वाक्यों से अभी तक हमने सिर्फ .jpg इमेज का इस्तेमाल करना सिखा है, लेकिन अब हम image के अन्य सभी प्रकार के बारे में भी जानेगे |
जैसे की .jpg, .png, .gif तथा अन्य प्रकार जिनका size हम सभी का width="200px" height="200px" रखेगे,
1.

2.

3.

Note:- हमने तीनों प्रकार का नाम lapy ही रखा है, और तीनों image show कर रहा है, ऐसा इशलिये संभव हुआ, क्योंकी हमने तीनों का प्रकार अलग - अलग इस्तेमाल किया है |
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...