विज्ञान के महत्पूर्ण सवाल

विज्ञान विषय से जुड़ी हुई जानकारियों को स्मरण करे

दोस्तों यहाँ पर विज्ञान विषय से जुड़ी हुई जानकारियाँ दिया जा रहा जिससे की आप कुछ हद तक और आप इन सवालों को Trick की मदद से स्मरण करे. क्योंकि दोस्तों हर बार विज्ञान विषय से जुड़ी हुई जानकारी को आप सिधे तरीके से नहीं याद कर पाते है, तो इसके लिये आप भी खुद से कुछ ऐसे विज्ञान विषय के Trick तैयार करते है,
जिससे की आप विज्ञान के उन सभी प्रश्नों का उत्तर स्मरण कर सके, तो ठीक उसी प्रकार..
यहाँ भी कुछ Trick दिया जा रहा जिससे की विज्ञान के प्रश्न को आप आसानी से याद कर सके, आप चाहे तो इसे अपने अनुशार जैसे भी स्मरण कर सकते है |

♥ Trick to remember of Science Subject. science remember
1. विज्ञान से जुड़ी हुई सवालों के जवाब जाने ..
2. थोड़ा हँस भी लिया करो यार..

1. विज्ञान से जुड़ी हुई सवालों के जवाब जाने ..


1. विद्युत आवेश का मात्रक है। → कूलॉम
2. विद्युत धारा का मात्रक क्या है। → ऐम्पियर
3. विद्युत धारिता का मात्रक कहलाता है। → फैरड
4. रेडियोएक्टिवता का मात्रक है। → क्यूरी
5. ओम किसका मात्रक है। → प्रतिरोध
6. अंतरिक्ष यान का वह कक्ष जिसमें अंतरिक्ष यात्री रहते हैं, कहलाता है। → कैप्सूल
7. सोयाबीन उत्पादन की दृष्टि सेदेश में राजस्थान का कौन - सा स्थान है। → चौथा
8. अभ्रक व तांबा उत्पादन में राजस्थान का कौन - सा स्थान है। → दूसरा
9. खुम्बी, छत्रक व कुकुरमुत्ता किसके अन्य नाम है। → मशरूम
10. उनालू की फसल कहलाती हैं। → रबी की फसल
11. स्यालू किस फसल को कहा जाता हैं। → खरीफ की फसल को

2. थोड़ा हँस भी लिया करो यार..


दोस्तों थोड़ा सा जोक सपाट भी हो जाये ताकि मुड को फरेश किया जा सके .... दोस्तों जब को डॉक्टर एक दिन शायरी के मूड में था, तो वह अपने मरीजो को कुछ इस प्रकार से समझाई ....... अब देखो उसने दवाई कैसे समझाई
¤ दिल बहला के मोहब्बत को ना धमाल करें ।
सीरप को अच्छी तरह से हिला के इस्तेमाल करें॥
¤ दिल मेरा टूट गया उठी जब उसकी डोली ।
सुबह दोपहर शाम बस एक एक गोली॥
¤ वापस आओ की मोहब्बत का सुरूर चखें ।
सभी दवायें बच्चों की पहुँच से दूर रखें॥
¤ दिल मेरा इश्क़ करने पे सहमत रहेगा ।
इतवार के दिन अस्पताल बन्द रहेगा॥

You may like related post:

विविध के बारे में पढे विज्ञान के बारे में पढे वैज्ञानिक के बारे में पढे जिव विज्ञान के बारे में पढे भौतिक विज्ञान के बारे में पढे रसायन विज्ञान के बारे में पढे विज्ञान एव प्रोधौगिकी के बारे में पढे विज्ञान विषय के अन्य लेख को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...