गणराज्य का ज्ञान

गणराज्य विषय से जुड़ी हुई जानकारियों को याद करे
दोस्तों यहाँ पर गणराज्य विषय से जुड़ी हुई जानकारियाँ दिया जा रहा जिससे की आप कुछ हद तक और आप इन सवालों को Trick की मदद से याद करे. क्योंकि दोस्तों हर बार गणराज्य विषय से जुड़ी हुई जानकारी को आप सिधे तरीके से नहीं याद कर पाते है, तो इसके लिये आप भी खुद से कुछ ऐसे गणराज्य विषय के Trick तैयार करते है,
जिससे की आप गणराज्य के उन सभी प्रश्नों का उत्तर याद कर सके, तो ठीक उसी प्रकार..
यहाँ भी कुछ Trick दिया जा रहा जिससे की गणराज्य के प्रश्न को आप आसानी से याद कर सके, आप चाहे तो इसे अपने अनुशार जैसे भी याद कर सकते है |

♥ Trick to remember of Republick Subject.
1. भारत के राष्ट्रपति को क्रमनुशार याद करने के Trick..
2. मुग़ल साम्राज्य के राजा को याद करने के trick..

1. भारत के राष्ट्रपति को क्रमनुशार याद करने के Trick..


भारत के राष्ट्रपति कीListको क्रम से याद करने के लिये हम आपको एकTrickबता रहे है,
जिससे कि आपकोPresident of IndiaकीListआसानी से याद हो जायेगी !
Trick- राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में,तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की राम 1.राजू- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
2.राधा- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
3.जाकर- डॉ. जाकिर हुसैन
4.गिरी- वाराहगिरि वेंकट गिरि
5.फखरूद्दीन-फखरूद्दीन अली अहमद
6.रेड्डी-नीलम संजीवा रेड्डी
7.जेल- ज्ञानी जैल सिंह
8.रमा-रमाशंकर वेंकट रमण
9.शंकर- डॉ शंकर दयाल शर्मा
10.नारायण- के. आर. नारायणन
11.कलम- डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
12.प्रतिभा-प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
13.प्रणव- प्रणव मुखर्जी
14. रामनाथ कोविंद

2. मुग़ल साम्राज्य के राजा को याद करने के trick..


मुग़ल साम्राज्य के राजा याद करने के तरीके....
Trick : "बहु आज शर्माओ" ganrajy remember
👍 बाबर
👍 हुमायु
👍 अकबर
👍 जहाँगीर
👍 शाहजहाँ
👍 ओरंगजेब

You may like related post:

हिन्दी के विषय को याद करने के आसान तरीके अपनाएँ भूगोल के विषय को याद करने के आसान तरीके अपनाएँ विज्ञान के विषय को याद करने के आसान तरीके अपनाएँ संगणक के विषय को याद करने के आसान तरीके अपनाएँ इतिहास के विषय को याद करने के आसान तरीके अपनाएँ गणराजय के विषय को याद करने के आसान तरीके अपनाएँ

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...