Apply for PAN card

1. Offline PAN Card आवेदन करने के संक्षिप्त विवरण ?


दोस्तों Offline PAN Card बनाने से पहले कुछ जानना आपको बहुत जरुरी है, क्योंकि जब आप Offline PAN Card बनाने जाये तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । इशलिए पहले पूरी प्रक्रिया को समझ ले तब ही Offline PAN Card के लिए Apply करे, जैसे क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ?, कितना शुल्क लगेगा ?, कितना फोटो लगेगा ?, कौन सा आपको फॉर्म भरना है ?, तथा अन्य प्रकार की जानकारीयाँ ।

☆ PAN Card Apply करने के मुख्य बिन्दु निम्न है...
1. Offline PAN Card आवेदन करने के संक्षिप्त विवरण ?
2. Offline PAN Card आवेदन करने के लिए कौन -सा फॉर्म लगेगा ?
3. Offline PAN Card आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है ?
offline apply pan card

2. Offline PAN Card आवेदन करने के लिए कौन -सा फॉर्म लगेगा ?


दोस्तों स्वयं का offline पैन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म 49A भरना होगा ।
फॉर्म को download करने के लिए इस link पर click करे,
या आपको जिस प्रकार का PAN Card बनवाना है, आप उस फॉर्म को click कर download कर सकते है ।
Form 49A
Form 49AA
Request for New PAN Card or / and Changes or Correction in PAN Data Form:
Aadhaar Seeding Request Form
click करते ही फॉर्म download हो जायेगा ।

3. Offline PAN Card आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है ?


Offline PAN Card आवेदन करने के लिए इस निम्न प्रक्रिया को follow करे...
1. Form अच्छी प्रकार से भरे, और Form पर दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ लगाए ।
2. Form में जो - जो Document attach करने को कहा जाये, फोटोकॉपी लगा दे ।
3. और इसके बाद पैन कार्ड का शुल्क देने के लिए.. मुंबई में ‘NSDL – PAN’ के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में फीस का भुगतान करें
4. आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर ‘APPLICATION FOR PAN-N-Acknowledgement Number’ का उल्लेख करें
5. और आवेदन को नीचे दिए गए पते पर भेज दें-
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट ,
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं मंजिल, मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341,
सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी,
दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411016


You may like related post:

पैन कार्ड का महत्व क्या है ? पैन कार्ड कितने प्रकार के होते है ? ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये ? ऑफलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये ? फेक पैन कार्ड कैसे बनाये ?

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...