Importance of PAN card

1. पैन कार्ड क्या है ?


दोस्तों हर देश के पास अपने नागरिकों को सुविधा देने, पहचानने हेतु अलग - अलग प्रकार के दस्तावेज, या कार्ड या कोई और चीज दिया जाता है ।
फिर उसी दस्तावेज, या कार्ड को ध्यान में रखकर किसी भी नागरिकों को सुविधा दी जाती है । यहाँ सुविधा का मतलब दोनों के लिए है, यानि की सरकार और नागरिक । इसी कर्म में भारत सरकार के द्वारा पैन कार्ड भारत के नागरिकों के लिए है । यानि की पैन कार्ड एक प्रकार का Digital card है, जिसकी मदद से सरकार और नागरिक दोनों के बिच सेवाओं के साथ communication होता है ।
हर इंसान को अलग - अलग PAN number दिया जाता है ।

☆ PAN Card के मुख्य बिन्दु निम्न है...
1. पैन कार्ड क्या है ?
2. पैन कार्ड का इस्तेमाल कहाँ - कहाँ किया जाता है ?
3. पैन कार्ड किस उम्र के लिए है ?
4. पैन कार्ड किस प्रकार से बनवा सकते है ?
5. पैन कार्ड लानने का उद्देश्य क्या है ?
6. क्या एक से अधिक पैन कार्ड बनाया जा सकता है ?
importance of pan card

2. पैन कार्ड का इस्तेमाल कहाँ - कहाँ किया जाता है ?


दोस्तों पैन कार्ड निम्नलिखित कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है, या यु कहे की आवश्यकता पड़ती है...
☆ Tax pay करने के लिए
☆ Bank Account खोलने के लिए
☆ Utility connection लेने के लिए
☆ Business registration
☆ Financial transactions
☆ and many more.

3. पैन कार्ड किस उम्र के लिए है ?


दोस्तों पैन कार्ड हर किसी के लिए है, इसमें उम्र के लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं । जिस किसी को लगता है, की मुझे पैन कार्ड आवश्यक है, वो बनवा सकता है । चाहे वह किसी भी उम्र के पड़ाव पर हो ।

4. पैन कार्ड किस प्रकार से बनवा सकते है ?


दोस्तों पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको दो तरह के माध्यम दिया जाता है...
☆ Online and Offline.
अगर आप पैन बनवाना चाहते है, तो हमने समझाया हुआ है, की...
पैन कार्ड Online कैसे आवेदन करें?
पैन कार्ड Offline कैसे आवेदन करें?

5. पैन कार्ड लानने का उद्देश्य क्या है ?


दोस्तों पैन कार्ड लानने के पीछे सरकार का यह उद्देश्य है, की इस कार्ड की मदद से भ्रष्टाचार को कम कर सके । तथा यह विभाग आयकर विभाग के निगरानी में है ।
Sn. सवाल जवाब
1.विभागआयकर विभाग
2.उद्देश्यभ्रष्टाचार को कम करना
3.आवेदन मोड़ऑनलाइन / ऑफलाइन
5.Official website 1tin-nsdl.com
6.Official website 2incometaxindia.gov.in
दोस्तों अगर आप PAN Card बनाने के लिए incometaxindia.gov.in इस वेबसाइट पर जाते है, तो यह घुमा - फिर के आपको tin-nsdl.com पर ले आयेगा । इशलिए हमेशा आप tin-nsdl.com वेबसाइट पर ही visit कर PAN Card बनाये ।

6. क्या एक से अधिक पैन कार्ड बनाया जा सकता है ?


दोस्तों इसका जवाब नहीं है, क्योंकि पैन कार्ड एक व्यक्ति के लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही होता है,
PAN का full form : Permanent Account Number होता है।
PAN को हिन्दी में स्थायी खाता संख्या कहा जाता है ।
यानि एक बार यदि आप बना लेते है, तो PAN number जिंदगी भर आपका वही रहेगा, और यदि आपके पैन कार्ड में कोई गलती है, तो आप उसेमें सुधार करवा सकते है । लेकिन दुबारा नये सिरे से पैन कार्ड नहीं बना सकते है ।
क्योंकि एक से अधिक पैन कार्ड रखना अवैध है । पकड़े जाने पर आयकर विभाग एक से अधिक पैन कार्ड रखने वाले व्यक्तयों/ संस्थाओं पर कानूनी कार्रवाई या जुर्माना लगा सकता है।

You may like related post:

पैन कार्ड का महत्व क्या है ? पैन कार्ड कितने प्रकार के होते है ? ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये ? ऑफलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये ? फेक पैन कार्ड कैसे बनाये ?

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...