About website

दोस्तों आज के लेख में हमलोग जाननेवाले है, Website के बारे में ! तथा पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करेंगे, और वो भी बहुत कम समय में, बस आप इस लेख को एक बार पूरी तरह से इस लेख को पढ़े, तथा जब हमसे या किसी अन्य Developer से वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करे, तो आसानी से समझ सके !
wheel of indian flag
☆ Website लेख के मुख्य बिन्दु है...
1. Website क्यों जरुरी है ?
2. Website से क्या लाभ है ?
3. Website किसके लिए जरुरी है ?
4. Website रखने में क्या खर्चा आता है ?
5. Simple Website बनाने में क्या खर्चा आयेगा ?

1. Website क्यों जरुरी है ?


दोस्तों Website क्यों जरुरी है ? जानने से पहले आप सोच रहे होंगे की... Website क्या है ? या किसे कहते है ? इस प्रश्न का जवाब देना चाहिए था !
तो दोस्तों इसका जवाब यह हिया, की आप पढ़ने के उद्देश्य से नहीं आये होंगे, आप वेबसाइट बनवाने या क्यों जरुरी है, आज के समय में इसका महत्व जानने आये होंगे !

तो चलिए जानना शुरू करते है, की वेबसाइट क्यों जरुरी है ?
दोस्तों आज के समय में हर व्यवसाय के लिए या व्यक्तिगत वेबसाइट होना जरुरी है, वेबसाइट इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गिया है, की अगर किसी के बारे में जानना हो तो लोग Google पर आपके व्यवसाय या आपके नाम से खोजते है, और वे यह सोचकर खोजते है, की वेबसाइट तो होगा ही ! और अगर आपका वेबसाइट मिल जाता है, तो फिर आगे की प्रक्रिया आप जानते ही है,
☆ लोग आपसे Communicate करेगें !
☆ व्यवसाय की हिसाब से लोग उत्पाद खरीदेंगे !
☆ व्यक्तिगत वेबसाइट है, तो लोग वेबसाइट की मदद से आपके बारे में जानेगे !
क्योंकि बाजार तभी संभव है,
जब दो लोग आपस में बातचीत करते है !
चाहे वह Bussiness किसी भी प्रकार का क्यों न हो !

2. Website से क्या लाभ है ?


दोस्तों अभी तक हमने जाना की, वेबसाइट क्यों जरुरी है, इसे जानने के बाद आप स्वयं से भी फायदे क्या - क्या होते है, जन सकते है !
लेकिन मैं फिर आपको वेबसाइट से होनेवाले मुख्य - मुख्य क्या लाभ होते हिया, उसे जानने का प्रयास करते है...
☆ स्वत: प्रचार होते रहता है !
☆ हर किसी को अपने या अपने व्यवसाय के बारे में बताने की जरूरत नहीं पड़ती है, किसी को बताने के बजाय आप उसे अपना वेबसाइट का link share कर दे !
☆ ऐसा करने से आपके समय की बचत होती है !
☆ वेबसाइट होने से आपका ग्राहक विश्व भर में से कही से भी हो सकता है !
☆ व्यवसाय को संभालना बहुत आसान होता है !
☆ ऐसे बहुत से लाभ है !

3. Website किसके लिए जरुरी है ?


दोस्तों आज के समय में वेबसाइट तो हर इंसान का होना चाहिए, जैसे आज हर इंसान का Mobile number होता है, और हर इंसान रखना भी चाहते है, पर हर कोई वेबसाइट रखने के खर्चा को नहीं उठा सकते है !
अब आप कहेंगे की बहुत से लोगो को तो वेबसाइट रखने का ख्याल तक नहीं आता, और आप कह रहे है ! हर इंसान रखना चाहता है !
तो इसका जवाब यह है, की अभी भी बहुत से व्वसाय में या जो अच्छा कमाता भी है, वो नहीं रख पाता है, इशलिए यह बात अभी तक Common नहीं हो पाई है !
इसे समझा थोड़ा मुश्किल है, पर आप समझने का प्रयास कीजिये ! जब ये लोग भी रखने लगेगे तो फिर यह बात Common हो जाएगी !

अब हम बात करते है, की Website किसके लिए जरुरी है ?
दोस्तों वेबसाइट सभी के पास नहीं फिर इन सभी के पास तो होना ही चाहिए...
Organization, School, College, Coaching, Company, Shop, Trust, Self and many more.

4. Website रखने में क्या खर्चा आता है ?


दोस्तों किसी भी वेबसाइट को रखने के लिए खर्चा कुछ इस प्रकार से आता है... जैसे की अगर आप पहली बार वेबसाइट बनवाने जायेगे तो कोई भी Developer आपसे कुछ इस प्रकार से खर्चा की बात करेगा ! इसमें थोड़ा उपर या निचे हो सकता है, क्योंकि समय के अनुसार कीमते उपर या निचे जाती है !
☆ Domain name:- इसके लिए 1000 रुपया मान लीजिये, तथा Domain name का मतलब जो वेबसाइट के अंत में लगा रहता है, जैसे की...
.com, .in, .org, .net, .gov, .gov.in, .co and many more.

☆ Hosting:- इसके लिए 3000 रुपया मान लीजिये, यह एक Starter plan की कीमत है ! Hosting का मतलब है, जो वेबसाइट के लिए Developer page बनायेगा, यानि वे सभी फाइलें जो वेबसाइट में इस्तेमाल की गई है, उसे Server पर रखने के लिए पैसा देकर जगह खरीदा जाता है ! ताकि आप वहाँ वेबसाइट की सारी फाइलें रख सके ! और रखने के लिए 30 या 40 GB क्षमता तक रख सकते है ! यानि की जितना पैसा लगायेगे उसके हिसाब से Storage की क्षमता मिलेगी !

Developer charge:-Domain name और Hosting के अलावा Developer आपसे वेबसाइट बनाने के पैसा लेगा ! और यह कितना पैसा तक Developer ले सकता यह आपके Website के उपर निर्भर है !
Domain name और Hosting का जो आप पैसा देते है, वह पैसा Developer आपके वेबसाइट के लिए Domain name और Hosting खरीदने में खर्च होता है !

5. Simple Website बनाने में क्या खर्चा आयेगा ?


दोस्तों एक Simple Static website बनाने में लगभग 12000 रुपया तक आ सकता है ! और एक सिंपल वेबसाइट में कुछ इस प्रकार से पेज हो सकते है... Home, Service, Gallery, About us, Contact us यानि कुल मिलाकर 8 से 10 पेज हो सकते है !

अब आप 12000 रुपया Developer को देते है, तो Domain name और Hosting खरीदने में 4000 रुपया खर्च हो जायेगा !
यानि 12000 में से Developer को 8000 रुपया बचता है, यानि की वेबसाइट बनाने का Developer आपसे 8000 रुपया लिया है !

ध्यान देने वाली बात यह है, की...

उपर में जो भी खर्चा Domain name और Hosting का बताया गया है, इसकी वैधता एक साल की होती है, एक साल पूरा होने के बाद website को Renew करना पड़ता है !
इसके लिए सिर्फ आपको Domain name और Hosting का खर्चा 4000 रुपया देना होता है !

Developer को पैसा नहीं देना होता है, क्योंकि Developer का खर्चा सिर्फ एक बार लगता है !
हाँ यदि आप उसमें बदलाव या कुछ नया Features बढ़ाना चाहते है, तब Developer आपसे पैसा ले सकता है, अन्यथा नहीं !

You may like related post:

App के महत्व के बारे में ! SEO के महत्व के बारे में ! Source code के महत्व के बारे में ! Bulk SMS के महत्व के बारे में ! Voice Call के महत्व के बारे में !

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...