About bulk SMS

दोस्तों आज के लेख में हमलोग जाननेवाले है, Bulk SMS का इस्तेमाल कर कैसे अपने व्यवसाय का आसानी से प्रचार - प्रसार कर सकते है !
wheel of indian flag
☆ Bulk SMS लेख के मुख्य बिन्दु है...
1. Bulk SMS क्या होता है ?
2. Bulk SMS का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
3. आप हमसे भी Bulk SMS के लिए संपर्क कर सकते है !
4. Bulk SMS में एक SMS का कितना कीमत हम लेते है !

1. Bulk SMS क्या होता है ?


दोस्तों Bulk SMS मोबाइल फोन टर्मिनलों पर भेजने के लिए बड़ी संख्या में SMS संदेशों का प्रसार है । इसका उपयोग Media, Company, Bank, Entertainment by Consumer Brands, Enterprise and Mobile Marketing सहित अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

2. Bulk SMS का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?


Bulk SMS का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, तो इसका सीधा जवाब यह है, की इसकी मदद से ज्यादा - से - ज्यादा और बहुत ही आसानी से प्रचार प्रसार करने के लिए किया जाता है !
इसमें आपको ना ही पोस्टर घूम - घूम कर चिपकाने की जरूरत है, बस घर बैठे अपने मनचाहे वर्ग के लोगो को SMS भेज दीजिये ! यह बहुत कारगर एवं फायदेमंद सेवा है !

3. आप हमसे भी Bulk SMS के लिए संपर्क कर सकते है !


अगर आपका कोई Coaching, School, Shop, Election, Website या कुछ भी हो, और आप प्रचार करवाना चाहते है, तो आप हमसे संपर्क कर सकते है !
इसके लिए आपको कुछ तैयारी करना पड़ेगा, जैसे की...
☆ आपको बताना पड़ेगा की क्या SMS लिखा हुआ भेजना है ! ☆ SMS में Character की संख्या 160 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए है ! ☆ तथा सभी Mobile number आपको Excel में करके send कर दीजिये ! बस आपका लिखा हुआ SMS दिये गये सभी mobile number पर जिस date में आप भेजने को कहेंगे भेज देंगे !

4. Bulk SMS में एक SMS का कितना कीमत हम लेते है !


दोस्तों Bulk SMS में एक SMS का कितना कीमत हम कितना लेते है ? Exact बताना संभव नहीं है, क्योंकि हर समय कीमत एक जैसा नहीं रहता है, पर हाँ लगभग बता सकता हूँ, ताकि आप अपना अंदाजा लगा सके, की जब आप Bulk SMS send करवाएगें तो कितना आपका खर्च हो सकता है !
दोस्तों एक SMS का कीमत लगभग 22 - 35 पैसा तक लग सकता है !
मान लेते है, की एक SMS का कीमत 25 पैसा है, तो 1000 लोगो को भेजने पर आपको 250 रुपया खर्च हो सकता है !

You may like related post:

Website के महत्व के बारे में ! App के महत्व के बारे में ! SEO के महत्व के बारे में ! Source code के महत्व के बारे में ! Voice Call के महत्व के बारे में !

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...