
Corona Virus के ईस महामारी में बहुत से लोग - लोगों की सेवा कर रहे है | जो की बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है !
और साथ - साथ तस्वीर भी कैद कर रहे है | जिनका उद्देश्य Social sites पर साझा करना है |
जिसके फलस्वरूप उन्हें ईस प्रकार के सवालों को ध्यान में रखना चाहिए, और इसके जवाब भी तलासने चाहिए, और जवाब तलासने के बाद भी यदि उनको लगता है,
की इस प्रकार के तस्वीर को Social site पर साझा करना चाहिए | तो जरुर करे...
2. ♥ वे प्रश्न कुछ ईस प्रकार से है...
1. क्या हर तस्वीर को Social site पर साझा करना जरुरी है ?
2. क्या किसी की लाचारी को दुनिया के सामने रखना सही है ?
3. Social site पर साझा करने से किसी उद्देश्य की पूर्ती होती है क्या ?
4. आपलोगों की सेवा कर रहे है, या अपनी छवी बना रहे है ?
5. अथवा आपलोगों की सेवा कर रहे है, या अपनी प्रचार कर रहे है ?
6. जिसका आपने तस्वीर कैद किया है, उनका बिना Permission के Social site पर साझा करना क्या सही है ?
7. अथवा किसी विसम परिस्थीती में मदद के बदले उसके लाचारी का फायदा उठाना क्या सही है ?
और हमारा अंतिम सवाल यह है, की...
8. Privacy नाम की कोई चीज होती है, या नहीं ?
3. Note:- मेरा उद्देश्य किसी को Social Work करने से रोकना नहीं है, बल्कि मेरा उद्देश्य यह है, की

🔥 आप किसी भी प्रकार का ऐसा Activity न करे |
जिससे की किसी भी इंसान को मान और सम्मान में कमी न आये !
समाज में सर उठाकर जी सके |
मदद के बदले उन्हें ईस बात की दुहाई न दे |
उन्हें उसी प्रकार का सम्मान दे जैसे की पहले देते आये है |
विसम परिस्थीती बीत जाने के बाद भी हर वक्त उन्हें दया की नजर से ना देखे | हाँ जरूरत पड़ने पर मदद जरुर करे |
क्योंकि जब आप उसे हर वक्त उन्हें दया की नजर से देखेगे, तो वह अपने नजर में अपने - आप को एक छोटा इंसान समझने लगेगा |
इसके फलस्वरूप उसे बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |
जैसे की वह सभी के सामने वे सभी बाते निर्भय पूर्वक नहीं रख सकता है, जिसे आम इंसान बिना सोचे - समझे अपने दिल की बात लोगों के सामने रख सकता है |
4. 🙏 ईस लिये मेरी गुजारिस है, की आप ईस प्रकार के तस्वीर को Social site पर साझा न करे !
अगर आप साझा करना ही चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की...
☆ उनके चेहरे को धूमिल (Blur) कर दे जिससे की कोई पहचान न सके | और आप जो सेवा कर रहे है, उसे पूरी दुनिया देखेगी |
इससे यहाँ दो फायदा होगा |
1. आपका Social site पर साझा करने का उद्देश्य भी पूरा हो गया |
2. और आपने सामने वाले की Privacy का भी ध्यान रख लिया |
☆ Social site पर साझा करने से पहले आप उनसे पूछ ले | की क्या मैं Social site पर साझा कर सकता हूँ, या नहीं ?
यदि उनकी आज्ञा हो तभी साझा करे, इससे आपको यह फायदा होगा की...
1. आपका Social site पर साझा करने का उद्देश्य भी पूरा हो गया |
2. और यदि उस तस्वीर को लेकर किसी भी प्रकार समस्या Create होती है, तो आपको परेशानी नहीं होगी |
5. 🙏 कोरोना योद्धा को बहुत - बहुत धन्यवाद
मैं उन सभी लोगों को बहुत - बहुत धन्यवाद और सलाम करता हूँ, जिन्होंने ईस विसम परिस्थीती आर्थिक तथा शारीरिक रूप से गरीबों को को मदद किया है |
और उन्होंने दिखा दिया की वक्त आने पर हम गरीबों को मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटेगे |
तथा यह भी उन्होंने लोगों के सामने प्रकट किया है, की आज भी ईस मायारूपी संसार में तथा
लोगों के दिलों में दया, क्षमा, दान तथा मानवता की प्रवृति कायम है | लेकिन हमें इन छोटी - छोटी बातों को ध्यान में रखकर और भी ज्यादा से ज्यादा गरीबों को खुशी देने का प्रयास करना चाहिए |
💥 अंत में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें, जो की अभी तक आपने देखा की आप ईस प्रकार के तस्वीर को Social site साझा नहीं करने के लिये हमने बताया है,
तो आपके मन ईस प्रकार के सवाल जरुर उत्पन हो रहे होंगे की,
6. ♥ आखिर किस प्रकार का तस्वीर Social site साझा करे |
तो वे कुछ ईस प्रकार से है...
1. अपनी खुद की तस्वीर,
2. किसी भी त्योहारों या कार्यक्रमों का जहाँ अमीर और गरीब सभी एक समान की नजर से देखा जा रहा हो |
3. जिससे की किसी के आत्मसम्मान की क्षति न हो रहा हो |
4. जिससे की लोगों को सिख मिले |
☆ तथा अन्य प्रकार के हो सकते है, जो की अभी हमारे स्मरण में नहीं है |
7. ♥ निष्कर्ष (Conclusion) :-
ईस लेख में आपने जाना की किस प्रकार के Picture (तस्वीर) Social site साझा करना चाहिये, तथा किस प्रकार का नहीं |
यह लेख बहुत हद तक दिल से पढ़ कर दिल से सोचना जरुरी है, क्योंकि यह किसी के भावना की बात जो गरीब असहाय लोग कह या प्रकट नहीं कर पाते है |
उसे हमने ईस लेख की मदद से प्रकट करने का प्रयास किया हूँ | आप अपनी राय हमें जरुर दे, और ईस प्रकार के लेख को लोगों के साथ साझा करे, ताकि वेलोग भी क्या सही है ? और क्या गलत है ?
का अपने जीवन में अमल कर सके |
दोस्तों यह आपने जो भी पढ़ा और जाना है, यह मेरी खुद की व्यक्तिगत राय है, कुछ लोग हमारी राय से असहमत भी हो सकते है |
ऐसा कोई भी कार्य न करे, जिससे की
आपको झूठ बोलना पड़े, और अपनों के प्रति स्वीकार्य न हो !
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...