1. खान सर को लेकर Social site पर बवाल क्यों मचा हुआ है ?
उस टॉपिक को लेकर जिसे Social site पर बेवजह के Trend कराया जा रहा है, या इसको लेकर बवाल मचाया जा रहा है, और खान सर को किसी विशेष जाती धर्म का बताकर, की देखो तुम्हारे लिये क्या से क्या बोल रहे है, खान सर
खान सर को लेकर Social site इशलिए बवाल मचाये हुये है, की खान सर हिन्दू है या मुसलमान है,
या सभी लोग जानना नहीं चाहते है,
बस कुछ चंद बकलोल लोग है, जो लोग जानना चाहते है, अन्यथा सभी लोग तो चैन और बड़े मजे से सिख और पढ़ रहे है |
☆ खान सर से जुड़ी मुख्य point...
1. खान सर को लेकर Social site पर बवाल क्यों मचा हुआ है ?
2. खान सर को लेकर विवाद कहाँ से शुरू हुआ ?
3. खान सर को बदनाम करने के क्या कारण हो सकते है ?
4. खान सर को कौन-कौन लोग बदनाम कर रहे है ?
5. खान सर को कौन वास्तव में कौन बदनाम कर रहा है ?
6. The Lalantop के Article नहीं पढ़ने चाहिए ?
7. धर्म ही तो पूछा क्या गलत किया ?
8. हम सब आपके प्रति क्या सोचते है ?
9. खान सर के लिये हमारी सुझाव क्या है ?
10. हम सभी को क्या करना चाहिए ?
2. खान सर को लेकर विवाद कहाँ से शुरू हुआ ?
दरअसल पिछले महीने अप्रैल में उन्होंने पाकिस्तान में फ्रांस के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो बनाया था। जिसमें
फ्रांस के राजदूत को वापस भेजे जाने की मांग को लेकर बहुत से जगहों पर भारी विरोध हुए।
खान सर ने प्रदर्शन में शामिल दो बच्चों की तरफ इशारा कर अपने वीडियो में जो बयान दिया, की...
ई बच्चवा को क्या पता की राजदूत क्या होता है, पढ़ लिख लो नहीं तो पंचर साटते रहोगे
उनके इस बयान को एक संप्रदाय विशेष के खिलाफ माना गया। ईस प्रकार से जोड़ दिया गया | बस ईसी को लेकर
The Lalantop news वाले ने यह जोड़ दिया की ये हिन्दू है, और मुसलमान को लेकर इनकी क्या सोच है | बोल किसी को रहे है, लेकिन दुःख किसी और को हो गया ।
3. खान सर को बदनाम करने के क्या कारण हो सकते है ?
खान सर को बदनाम करने के बहुत से ऐसे बेवजह के कारण है, जिसका सच्चाई और इंशानियत से कोई लेना - देना नहीं है |
1. कोई Popular व्यक्ति ये नहीं चाहेगा, की यह मेरे से आगे निकल जाये | - YouTube
2. बहुत से Coaching संस्थान इशलिये भी ईष्या कर रहे होंगे, क्योंकि उनके Coaching संस्थान पर उनके अच्छे से पढ़ाने के तरीकों से प्रभाव पड़ रहा होंगा |
3. Media, YouTuber या और भी लोग जो किसी Topic पर video बनाते है, और उसी Topic पर अगर खान सर video बना दिये तो, वेलोग सोचते होंगे की मेरा video तो खान सर के video के आगे फीका है |
4. और भी बहुत से बेवजह के कारण हो सकते है, बदनाम करने के लिये लेकिन संभव नहीं है, की सभी का जिक्र करे,
Note:- इन सब का सोच हो सकता है, की खान सर रास्ते से हट जाये या वे ईस कार्य को ना करे, बस ये सभी लोग बस सोचते होंगे, लेकिन ये लोग भी जानते है, की खान सर अच्छे है, और वे अपने जगह सही है,
इतना ही नहीं सच पूछिये तो ये सभी लोग दिल से चाहते होंगे |
4. खान सर को कौन-कौन लोग बदनाम कर रहे है ?
खान सर को YouTuber तथा Blogger लोग बदनाम कर रहे है, और ये लोग क्यों बदनाम कर रहे है, तो बस ईस लिये बदनाम करना चाहते है, ताकि वे भी इंटरनेट की दुनिया में तरक्की कर जाये,
और अच्छा - खासा Revenue Generate कर सके |
और
वेलोग सही से या ईमानदारी से नहीं कर सकते है, तो इसके लिये बस उन्हें content चाहिए, होता है, ऐसा जिससे उनका YouTube Channel Grow कर जाये, या उनकी website Grow कर जाये |
बस ईसी उद्देश्य को पूरा करने हेतू उल-जुलूल के टॉपिक को तलासते रहते है
और हममें से बहुत लोग ईसी अफवाह में पड़ जाते है, बिना कोई सोचे विचारे, और फिर क्या होता है, हम - सब का उस इंसान के प्रति हमारा सोचने या समझने का प्रतिक्रिया ही बदल जाता है |
और ये लोग बस यही चाहते है, आपके Mind को Control करना और अपने हिसाब से चलाना |
5. खान सर को कौन वास्तव में कौन बदनाम कर रहा है ?
खान सर को वास्तव में एक YouTube Channel वाला बदनाम कर रहा है, जो की अपने - आप को News Channel वाला समझता है, लेकिन वास्तव में एक YouTuber है,
जो ईसी प्रकार के हरकत करके आगे बढ़ रहा है, अगर ऐसा नहीं है, तो
क्या आवश्यकता थी ? गलत अफवाह या आपस में नफरत फैलाने की देश हँसी - खुशी मजाकिया अंदाज में पढ़ एवं सिख रहा था,
तथा स्थिर एवं शांत था, तो फिर ये क्या जरूरत था, अस्थिरता पैदा करने की |
और इसने YouTube Channel के बाद Blog या Website बनाया, और अपने - आप को News Channel वाला समझने लगा है,
और इसका नाम भी फनी है, The Lalantop मैं तो ये कहूँगा की लोल ही नहीं बकलोल न्यूज़ चैनल वाला है,
इसका जिक्र खान सर भी अपने video में कर चुके है, की call आया था |
मैं तो ये कहूँगा की आज के बाद
The Lalantop के किसी भी Article को नहीं पढूंगा, और ना ही पढ़ना या देखना चाहिये,
6. The Lalantop के Article नहीं पढ़ने चाहिए ?
The Lalantop के Article नहीं पढ़ने चाहिए, इसका जवाब सीधा एवं सटीक है, क्योंकि इनलोगों को सच्चाई से लेना देना कुछ भी नहीं है |
अगर ये लोग कहते है, की हम सच्चाई दिखाते है, तो ये विल्कुल गलत है,
बस ये सिर्फ अपना देखते है, की कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सके
चाहे तरीका कोई भी हो, बस ये अपना फायदा देखते है, अगर इन लोगो में जरा सी भी इंसानियत होती तो ये विवाद नहीं खड़ा करते है,
बस ये लोग अपना YouTube Channel और Blog को चमकाना चाहते है,
जिससे की ज्यादा से ज्यादा Revenue Generate कर सके |
ऐसे लोगो का बहिस्कार होना चाहिये | और इसके किसी भी video को न देखे एवं ना ही इसके Blog पर visit करे |
7. धर्म ही तो पूछा क्या गलत किया ?
कुछ लोग तो ये भी बड़े सहज एवं शांत स्वभाव से बोलेंगे की, धर्म ही तो पूछा क्या गलत किया ?
तो उनके लिये जवाब यह है, की
भाई - साहब आपने गलती ही नहीं महागलती की है,
आपके ईस सवाल से सिर्फ उसकी जिंदगी दाव पर लग गई है, और उन्हें विवश होकर ये कहना पड़ रहा है, की...
न जाने कौन-सी video आखरी video बन जाये !
ये शब्द कहने का मतलब समझते है, की उस इंसान के अंदर कितनी भावनाये, समस्या एवं दवाव को अंदर ही अंदर झेल रहे होंगे |
और ये अंदर से कमजोर कर रही होगी, मैं तो ये कहूँगा की जिस खान सर को आप ईस विवाद से पहले जिस हँसी एवं खुशी अंदाज के साथ - साथ बेबाक तरीके से पढ़ाते थे |
अब वो खान सर को नहीं देख पायेगे, तो ये कहना गलत नहीं होगा |
8. हम सब आपके प्रति क्या सोचते है ?
हम हिन्दू हो या मुसलमान हम दिल एवं दिमाग से आपके साथ हैं, और रहेंगे भी, यकीनन हम हिन्दुओं ने कभी video को या class को ये सोचकर नहीं देखा या join किया की आप एक मुसलमान है |
बस हमने video या class इशलिये देखा या join किया क्योंकि आप बहुत अच्छे से और सरल शब्दों में किसी भी जटिल प्रश्नों को समझाते है | आपके अंदर पढ़ाने या समझाने की जबदस्त शैली है |
बस यही एक वो बात है, जिससे की
हम सभी लोग आपके कायल एवं दीवाना हो चुके है | और ईसी तरह हम आपको हमेशा चाहते रहेंगे |
9. खान सर के लिये हमारी सुझाव क्या है ?
दोस्तों हम सभी की क्या औकात जो खान सर को सुझाव देगे, वे जो हम सभी करोड़ो लोगो को सुझाव देते है !
बस हमारी यह व्यक्तिगत राय है, की
आप न YouTube छोड़े ना ही Facebook छोड़े बस ईसी तरह - ईसी अंदाज में हम सबको पढ़ाते एवं समझाते रहे |
बाकि के हम सब लोंग आपके साथ है |
10. हम सभी को क्या करना चाहिए ?
हम सभी को सच एवं सही के साथ रहना है, और हमारा कर्तव्य बनता है, की जो सही एवं इंसानियत के रास्ते पर है, उसे मदद करना या उसके पक्ष में खड़ा रहना |
बिना किसी स्वार्थ के, और हमें विश्वास हैं, की सभी लोंग खान सर के साथ ही है, चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान !
और हमें इससे कोई लेना - देना नहीं है, की खान सर हिन्दू है या मुसलमान बस हम सब यही जानते है, की
खान सर हम सभी के बहुत अच्छे और महान शिक्षक है,
जो हर बात को बेबाक बोलते है |
और इसके लिये हम सभी लोग दिल से आपके साथ खड़े है |
11. दोस्तों यह लेख उन सभी को समर्पित है, जो खान सर के चाहने वाले है, तथा आपका यह कर्तव्य बनता है, की इसे सभी लोग के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे, ताकि
लोगो को पूरी सच्चाई मालूम चल सके !
Sahre on
Facebook
WhatsApp
Ψ
G
P
You may like related post:
Comments are as...
☆ Leave Comment...