Kaushal kumar 🗓️ 25 Jun ⚖️ News 👁️ 743

औरंगाबाद,रामाबांध क्षेत्र में D M ने किया निरीक्षण,सप्ताह में 02 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिकोण से नगर परिषद औरंगाबाद के रामा बांध क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया ।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए सप्ताह में 02 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि एवं शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो। जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए गाड़ियों पर लगातार निगरानी रखने एवं अर्थ दंड लगाने का भी निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में रामा बांध के पास अवस्थित वीर कुंवर सिंह के मूर्ति के आगे उपलब्ध खाली पड़ी भूमि को क्लियर करा कर एक नया अप्रोच रोड बनाने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी, औरंगाबाद को दिया गया। इस अप्रोच रोड के बनने से डालटेनगंज से आने वाली गाड़ियों के लिए एक अलग रास्ता बन जाएगा जिससे जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, अंचल अधिकारी अंशु कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
Comments are as...
☆ Leave Comment...