Kaushal kumar 🗓️ 15 Jun ⚖️ News 👁️ 1067

आज दिनांक 15-06-2022 को औरंगाबाद की पावन धरती पर सुभास नगर, कर्मा रोड में मोटा भाई मॉल के द्वितीय तला पर
कुल छ : कम्पनीयों के मुख्यालय का विधिवत उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ !
जिसमें कम्पनीयों का नाम कुछ इस प्रकार से है...
1. हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड
2. अखिल भारतीय सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी फाउंडेशन
3. फ्रीडम फाइटर मुंशी सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट
4. आर्यन कैपिटल्स
5. टाटा ए. आई. ए. तथा
6. गो डिजिट
खबर विस्तार से जाने...
1. हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, का जिला मुख्यालय का विधिवत उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ
2. अखिल भारतीय सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी फाउंडेशन जो सरकारी कर्मचारीयों के उज्जवल भविष्य हेतू सदस्य बनाकर हर प्रकार से लाभान्वित करती है !
3. सरकार द्वारा सम्मानित फ्रीडम फाइटर मुंशी सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अपनी तीसरी शाखा का उद्घाटन किया जिसको सभी तबके के लोगों का उत्थान हेतू लगातार प्रयासरत है !
4. आर्यन कैपिटल्स अपने निवेश और ऋण सम्बंधित कार्यों के लिए नई शाखा का उद्घाटन किया !
5. टाटा ए. आई. ए. जो की अग्रणी कंपनी इन्सुरेन्स एवं टाटा की जीवन विमा का काम करती है !
6. गो डिजिट जो दो - पहिया वाहनों का जेनेरल इन्सुरेन्स करने का काम करती है !
उद्घाटन समारोह के परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से औरंगाबाद के सभी लोगों के सहयोग हेतू हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव तथा ट्रस्ट के निदेशक ज्योति शंकर ने स्काउट गाइड इत्यादि
के उद्घाटन में सहयोग करने हेतू नवादा जिला सचिव अभय सिंह, राज्य के ट्रेनर श्रवन भारती, प्रदेश संगठन सचिव नीरज कुमार जी, जिला प्रशासन के तरफ से DFO साहब
एवं जिले के उपनिर्वाची पदाधिकारी मो. जावेद इकबाल साहब का सानिध्य राज कुमार गुप्ता जी, सतीश पाण्डेय,
उपस्थित लोग TATA AIA से - डॉक्टर एम कुमार, श्रीमती कुमारी रीता, डिजिट से - प्रेम अंथोनी, ट्रस्ट से नलिन शंकर, रामाशीष सिंह, गीता देवी, राजीव कुमार, रंजित कुमार तथा विभिन्न सहयोगी...
टेंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार जी, देव ब्लॉक के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह जी,
धर्मेन्द्र कुमार, कौशल कुमार, अभय कुमार, रेखा कुमारी, अंकित कुमार, संजय कुमार, रंजित कुमार !

लेखक की तरफ से दो शब्द....
हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव तथा फ्रीडम फाइटर मुंशी सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक ज्योति शंकर से बात करने के दौरान यह ज्ञात हुआ, की...
औरंगाबाद अपने जिले में इन सभी कंपनियों के मुख्यालय खोलने से रोजगार के अवसर पैदा करना जिससे की युवाओं को कुछ हद तक रोजगार दिया जा सके !
अत: रोजगार पाने हेतु - शिक्षित लोंग संपर्क कर रोजगार पा सकते है ! (9006482481)
साथ ही साथ उनका यह भी कहना था, की और ये जो सभी कंपनियाँ है, इनके पॉलिसी तथा इन सभी कम्पनीयों से जुड़ने से होनेवाले फायदे से अवगत कराना !

Comments are as...
☆ Leave Comment...