विस्तार से पढ़े...

कोरोना ने तोड़ी कमर तो बन गया मोबाइल चोर, अब जाकर हुआ यह अंजाम

Kaushal kumar 🗓️ 10 Jun ⚖️ Corona 👁️ 346
कोरोना ने तोड़ी कमर तो बन गया मोबाइल चोर, अब जाकर हुआ यह अंजाम

कोरोना महामारी के कारण कई लोगों को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ा था. कुछ लोगों को आर्थिक तंगी ने इतना परेशान किया कि वे चोरी तक करने लग गए. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के नांगलोई से सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा है. आरोपी ने बताया कि कोविड 19 महामारी के बाद से उसने रुपये कमाने के लिए ये काम शुरू किया.

जानकारी के अनुसार, तीन जून को निहाल विहार पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी को लेकर शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि शमशान घाट रोड पर एचजीएम पब्लिक स्कूल के वहां कोई उसका मोबाइल छीनकर भाग गया है. सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां एक महिला थी, जिसने बताया कि वह एक राशन की दुकान से अपने घर वापस जा रही थी, तब ही स्कूटी पर एक व्यक्ति आया और फोन छीनकर नांगलोई की तरफ भाग गया. व

 

महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाने. इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार पुलिस ने जांच के आधार पर 37 साल के सलीम नाम के शख्स को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. पहले तो सलीम ने मामले को दबाने की कोशिश की और मोबाइल को अपना फोन बताया लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उसकी जॉब चली गई थी. इस कारण उसे लगातार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था और तनाव में आकर उसे नशे की आदत भी लग गई थी. ऐसे में रुपयों की जुगाड़ करने के लिए उसने मोबाइल फोन चोरी करना शुरू कर दिया.

पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले नांगलोई से ही पुलिस के पास ऐसा ही एक केस आया था. नांगलोई के ही रहने वाले एक शख्स ने कोरोना के कारण हुई आर्थिक तंगी से परेशान होकर पानी के मीटर और लैपटॉप चोरी करना शुरू कर दिया था.


w G P

You may like related post:

Corona के सभी लेख को पढ़े ! सभी लेख को पढ़े ! क्या आप Blog लिखना चाहते है ? सभी image news को पढ़े ! क्या आप भी image news जोड़ना चाहते है ?

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...