विस्तार से पढ़े...

बीएमपी जवानों को मिलेगी विशेष प्रशिक्षण काशीधाम और अक्षरधाम के तरह होगी महाबोधी की सुरक्षा की व्यवस्था

Kaushal kumar 🗓️ 25 Jun ⚖️ News 👁️ 676
बीएमपी जवानों को मिलेगी विशेष प्रशिक्षण काशीधाम और अक्षरधाम के तरह होगी  महाबोधी की सुरक्षा की व्यवस्था

मगध रेंज के प्रभारी आईजी सह बीएमपी के आईजी एमआर नायक ने बताया कि विश्वधरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा अक्षरधाम और काशीधाम के तर्ज पर होगी। अभी वर्तमान में महाबोधि मंदिर की चौक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था है।
मंदिर की सुरक्षा में बीएमपी जवानों को लगाया गया है। यहां लगे जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि बीएमपी के जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए सीआईएसएफ से बातचीत हुई है। सीआईएसएफ के सशुल्क बीएमपी के जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसका वहन राज्य सरकार करेगी। प्रशिक्षण में बीएमपी जवानों को हर क्षेत्र में निपुण किया जाएगा। उनकी दक्षता को मुकम्मल की जाएगी। हर विषम परिस्थति का मुकाबला करने के लिए दक्ष होंगे। साथ हीं इन जवानों पर निगरानी करने के लिए सीआईएसएफ के अधिकारी बोधगया मंदिर की सुरक्षा को लेकर जवानों को गाइड करेंगे।

यहां की सुरक्षा कैसे पुख्ता किया जाए। इसके लिए समय-समय पर परामर्श लेंगे। ताकि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। आईजी ने बताया कि विश्वधरोहर महाबोधि मंदिर में बीएमपी की तीन कंपनी लगी हुई है। इसमें पुरूष और महिला है। लेकिन इसकी संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है, आने वाले दिनों में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में एक और कंपनी की तैनाती करने का प्रस्ताव है। जल्द ही एक और कंपनी की तैनाती होगी।

सुरक्षा को लेकर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का हो सीमांकन आईजी ने बताया कि 25 अक्टूबर 2021 बीएमपी को अधिसूचना जारी है। उसके बाद से बीएमपी मंदिर की सुरक्षा में लगी है। लेकिन बड़ी बात यह है कि बोधगया महाबोधि मंदिर की सीमा कहां तक, जवानों को किन क्षेत्रों तक सुरक्षा करनी है। इसका दायरा कहां तक है। मंदिर और आसपास क्षेत्र की सीमांकन को लेकर डीएम को पत्र भेजे है। उन्हें यह कहा गया है कि बोधगया महाबोधि मंदिर की सीमांकन करें। सीमांकन की जानकारी बीएमपी समादेष्टा, आईजी व वरीय अधिकारी को दें।

संसाधनों को बढ़ाने की जरूरत उन्होंने बताया कि बोधगया मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी लगा हुआ है। जो पर्याप्त नहीं है। इसकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इतना हीं श्रद्धालुओं के लैगेज की जांच करने के लिए स्कैनर है। इसकी संख्या भी कम है। सीसीटीवी और लैगेज स्कैनर की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव डीएम को दिया गया है। ताकि सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य रखने में कोई असुविधा नहीं हो।

250 बेड के बैरक में एसी की सुविधा बीते माह मुख्यमंत्री द्वारा बीएमपी जवानों के लिए महाबोधि परिसर में 250 बेड का बैरक का उदघाटन किया गया था। जहां पर्याप्त पंखा नहीं लगा था, इस कारण से उदघाटन के वक्त सीएम ने एसी लगाने का आदेश दिया था। इसे लेकर भी डीएम को पत्र भेजकर बैरक में एसी लगाने को कहा गया है। एसी लगने के उपरांत जवान वहां विश्राम करेंगे।


w G P

You may like related post:

News के सभी लेख को पढ़े ! सभी लेख को पढ़े ! क्या आप Blog लिखना चाहते है ? सभी image news को पढ़े ! क्या आप भी image news जोड़ना चाहते है ?

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...