विस्तार से पढ़े...

औरंगाबाद, देव में कोचिंग जा रही छात्रा को हाइवा ने रौंदा ,छात्रा की मौत ,थानाध्यक्ष सहित विद्यालय परिवार ने शोक प्रकट किया

Kaushal kumar 🗓️ 25 Jun ⚖️ News 👁️ 358
औरंगाबाद, देव में कोचिंग जा रही छात्रा को हाइवा ने रौंदा ,छात्रा की मौत ,थानाध्यक्ष सहित विद्यालय परिवार ने शोक प्रकट किया

औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के देव गोदाम के समीप हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गयी . छात्रा आकांक्षा कुमारी उर्फ प्रिया देव थाना क्षेत्र के एरौरा गांव निवासी बलराम प्रजापति की पुत्री थी . वह केताकी महंत पंचानन उच्च विद्यालय में इंटर की छात्रा थी
.जानकारी के अनुसार साइकिल से घर से देव कोचिंग करने जा रही थी . जैसे ही देव गोदाम के पास पहुंची एक हाइवा की चपेट में आ गयी और घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी . स्थानीय लोगों की मदद से परिजन स्थानीय अस्पताल में ले गये . वहां प्राइमरी इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया था . परिजन बेहतर इलाज कराने के लिए उसे लेकर बाहर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी .पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाइवा को पकड़ लिया . छात्रा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया . वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है .देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह दुखदायी घटना है ,घायल छात्रा से हमने बात की थी और उसे बेहतर इलाज के लिए आश्वासन दिया था ,छात्रा की मौत से हम सभी मर्माहत है वहीं आगे की विधि सम्मत कार्यवाई की जा रही है ।वहीं थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने मृतक छात्रा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है और इस दुख की घड़ी में परिवार को ढाढस बंधाया है ।

इधर महंथ पंचानन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केताकी के विद्यालय परिवार की ओर से भी दुख जताते हुए शोक प्रकट किया गया है । विद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि विद्यालय में बारहवीं कक्षा ( विज्ञान ) में नामांकित छात्रा प्रिया कुमारी , एरौरा आज प्रातः कोचिंग जाने के क्रम में देव गोदाम पर ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । बाद में दोपहर 12 बजे के लगभग इनकी दुखद मृत्यु हो गयी । पिता . बलराम प्रजापत , ग्राम – – विद्यालय परिवार इस दुर्घटना से आहत है एवं इनकी आत्मा की शान्ति की कामना करता है । ईश्वर इनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।


w G P

You may like related post:

News के सभी लेख को पढ़े ! सभी लेख को पढ़े ! क्या आप Blog लिखना चाहते है ? सभी image news को पढ़े ! क्या आप भी image news जोड़ना चाहते है ?

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...