Kaushal kumar 🗓️ 25 Jun ⚖️ News 👁️ 629

उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से किया गया। जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिनों में निम्न बिंदु पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है:-
1. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शेष बचे सैंक्शन वेरिफाइड अकाउंट के विरुद्ध 498 लाभुकों का एफटीओ जेनरेट करना।
2. प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों का सेकंड किस्त कुल 5800 लाभुकों को भेजना।3. सेकंड किस्त प्राप्त लाभुकों का थर्ड किस्त हेतु 1389 लाभुकों का इंस्पेक्शन करते हुए एफटीओ वेरीफाई करना।
4. वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 में अपूर्ण आवास को प्रति प्रखंड 2 – 2 आवास पूर्ण करना।अंत में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसका अनुश्रवण किया जाए और ससमय लक्ष्य प्राप्त किया जाए।
Comments are as...
☆ Leave Comment...