My Portfolio

Founder of ADARSHC.COM Kaushal kumar

Founder of adarshc.com Mr. Kaushal kumar.

नमस्कार, मेरा नाम कौशल कुमार है, और मैं पेशे से Full Stack Developer हूँ, सिधी भाषा में कहूँ तो Software Engineer हूँ, Website, App तथा Software बनाने का काम करता हूँ ! इस क्षेत्र में पिछले 8 साल (2016) से सिख रहा हूँ और काम कर रहा हूँ, और मैं आपलोगों को बता देना चाहता हूँ, की मैंने इस क्षेत्र में M.C.A. Gaya College Gaya से की हुयी है !

NameKaushal kumar (Full Stack Developer)
QualificationM.C.A.
DOB12-04-1996
Contact8521703154
AddressVill.+Po. Tengra, P.S. Barun (824112)

☆ मैं कार्य क्या करता हूँ ?
मैं मुख्य रूप से स्वयं का Website, App तथा Software बनाने का कार्य करता हूँ ! मेरे बारे में जो लोग जानते है, तो Project लेकर आ जाते है ! की मेरा भी Website या App इस प्रकार का बना दीजिये ! तो बना देता हूँ ! और भी बहुत सा - कार्य है, क्या है, की जब आपके पास ज्ञान होता है ! तो लोग आपसे जुड़ते है ! इसके फलस्वरूप पैसा आपके पीछे खुद -ब-खुद चलकर आता है !
☆ मैं कैसे पैसा कमाता हूँ ?
मैं मुख्य रूप से अपने बनाये हुये Website, App तथा Software से कमाता हूँ ! बहुत से Website, App तथा Web Application बनाकर Internet की दुनिया में छोड़ दिया हूँ ! इसके एवज में Google हमें हर महीने 21 को payment करता है ! ऐसा भी नहीं है, की काम नहीं करूँगा तो पैसा नहीं आयेगा जी नहीं मैंने काम करके छोड़ दिया है ! हर महीने पैसा आते रहेगा !

☆ मैं कम्पनी में कार्य क्यों नहीं करता हूँ ?
इसका मुख्य कारण यह है, की आप किसी के आदेशानुसार काम करते है ! तथा आपका Life, Scripted Life हो जाता है ! दूसरा कारण यह है, की कम्पनी में आप ज्यादा से ज्यादा 50 हजार या 1 लाख तक कमा सकते है ! पर हम चाहे तो इतना या इससे कही ज्यादा स्वयं से भी कमा सकते है ! और कमा भी रहे है !
☆ I.T. के लोग पढ़ने के बाद कम्पनी में ही क्यों जाते है ?
इसका मुख्य कारण यह है, की उनलोगों ने पढ़ाई ही इसी सोच के साथ किये थे, की पढ़ने के बाद हमें कम्पनी में नौकरी लेनी है, या फिर जाकर काम करनी है ! पर लोग खुद का काम या Startup शुरू नहीं करना चाहते है, क्योंकि खुद का काम करने में रिस्क है, पर जहाँ रिस्क है, वही तो मजा ( पैसा ) है !

☆ मेरे बारे में कुछ लोगों की सोच क्या है ?
मेरे बारे में बहुत से लोग ये सोचते है, की मैं YouTube पर video डालता हूँ, या फॉर्म भरता हूँ, या कोई और काम जो Cyber cafe में होता है ! अगर आप भी ऐसा सोचते है, तो गलत सोचते है ! मेरा काम Website, App तथा Software बनाने का है, जिसे करने के लिए पहले 5 से 6 साल पढ़ने पड़ेगा ! जब आप ये सब बनाने का काम करते है, तो लोगों को अपने Website, App तथा Software के बारे में समझाने के लिए लिखकर, Video बनाकर, या Poster की मदद लेना पड़ता है ! और लोगों को मैं यही सब दिखा सकता हूँ, क्योंकि लोग इसे ही समझ सकते है, Coding का काम थोड़ी न समझेगे !
☆ मैं करना क्या चाहता हूँ ?
मैं कुछ इस प्रकार का अपना खुद का वातावरण बनाना चाहता हूँ, की मेरा खुद का I.T. Company हो ! जहाँ 10 से 20 लोगों का अपना एक बेहतर Team हो ! और इस दिशा में मैंने अपना कदम भी बढ़ा दिया है ! तथा अभी अपना आधार मजबूत करने में लगा हूँ ! कहने का मतलब कुछ इस प्रकार का आय का स्त्रोत बनाना ताकि काम नहीं भी करे, फिर भी पैसा हमेशा आते रहे ! इसको लेकर बहुत बहुत से Website and App बना दिया हूँ ! और भी बहुत - सा बनाने में लगा हुआ हूँ ! खुद का 3 से 4 वेबसाइट बना लिया हूँ, App 15 से 16 बना लिया हूँ ! मेरे Company का नाम Adarsh I.T. Solution है !

एक नजर इधर भी डाले...
उपर के सभी पढ़ने के बाद अब आप तो समझ ही गये, होंगे की मैं क्या करता हूँ, और क्या करना चाहता हूँ ! इसका मतलब आप ये बिल्कुल भी ना सोचे की मैं नौकरी करने के खिलाफ हूँ, और मैं नौकरी कभी करूँगा ही नहीं या मेरा होगा ही नहीं ऐसा बिल्कुल भी ना सोचे ! मेरे पास योग्यता है, वक्त कब किसको कहाँ ले जायेगा, कोई नहीं जानता है ! मेरे योग्यता अनुसार नौकरी मिलेगी तो जरुर करूँगा ! पर मेरा ये सब भी काम जरुर चलता रहेगा ! और हाँ जो मैंने उपर के कुछ प्रश्नों में I.T. का महत्व या जो भी मैंने बताया वो सारे के सारे सत्य है !


♥ अलग - अलग कुछ तस्वीर !
♥ Google से मेरा पहला Payment
♥ Notepad हिन्दी में आसानी से सीखे !
♥ धन्यवाद

w G P