REPUBLIC CONTENT

गणराज्य विषय की अन्य से जुड़ी हुई

दोस्तों गणराज्य विषय से जुड़ी हुई बहुत से ऐसे सवालों का उतर के साथ दिया जा रहा जो आपको बहुत ही ज्यादा काम करेगी,
क्योंकि आप उसी प्रकार गणराज्य के सभी सवालों को एक साथ जानेगे, और साथ में आपकी जो भी इससे जुडी हुई भ्रम या दुविधा होंगी वे सभी दूर हो जयेगी |
क्योंकि जब आपको एक जगह यदि गणराज्य विषय के उन सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा, तो आप जब इसे पढ़ते है, तो यह आप खुद निष्कर्ष निकलेगे की कौन सही है, या कौन गलत है |

♥ More Question Republic of Subject.
1. संविधान सभा की भिन्न - भिन्न समितियोँ के अध्यक्ष ?
2. बैंकों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को जाने !
3. ऑस्ट्रेलिया के 21 रोचक फैक्ट्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप !

1. संविधान सभा की भिन्न - भिन्न समितियोँ के अध्यक्ष ?


» प्रक्रिया विषयक नियमों से संबंधी समिति → राजेन्द्र प्रसाद
» संचालन समिति → राजेन्द्र प्रसाद
» वित्त एवं स्टाफ समिति → राजेन्द्र प्रसाद
» प्रत्यय-पत्र संबंधी समिति → अलादि कृष्णास्वामी अय्यर
» आवास समिति → बी पट्टाभि सीतारमैय्या
» कार्य संचालन संबंधी समिति → के.एम. मुन्शी
» राष्ट्रीय ध्वज संबंधीत तदर्थ समिति → राजेन्द्र प्रसाद
» संविधान सभा के कार्यकरण संबंधीत समिति → जी.वी. मावलंकर
» राज्यों संबंधी समिति → जवाहर लाल नेहरू
» मौलिक अधिकार, अल्पसंख्यक और\ जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधीत
» सलाहकार समिति → वल्लभ भाई पटेल
» अल्पसंख्यकों के उप-समिति → एच.सी. मुखर्जी
» मौलिक अधिकारों संबंधी उप-समिति → जे. बी. कृपलानी
» पूर्वोत्तर सीमांत जनजातीय क्षेत्रों और आसाम के अपवर्जित और आंशिक रूप से अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी उप समिति → गोपीनाथ बारदोलोई
» अपवर्जित और आंशिक रूप से अपवर्जित क्षेत्रों (असम को छोड़कर) संबंधी उप समिति → ए.वी. ठक्कर
» संघीय शक्तियों से संबंधीत समिति → जवाहर लाल नेहरू
» संघीय संविधान समिति → जवाहर लाल नेहरू
» प्रारूप समिति → बी.आर. अम्बेडकर

2. बैंकों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को जाने !


1. इन्टरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक ⇒ ICICI
2 ATM सेवा शुरू करने वाला प्रथम बैंक ⇒ HSBC
3. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला प्रथम बैंक ⇒ सेंट्रल बैंक ऑफ इन्डिया

4. भारत में खुलने वाला पहला विदेशी बैंक ⇒ Comptoire d’Escompte de Paris of France (सन् 1860 में खुला)

5. वर्तमान में कार्यरत भारत का सबसे पुराना बैंक ⇒ इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)

6. विदेश में शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक ⇒ बैंक ऑफ इन्डिया ने सन् 1946 में भारत के बाहर लंदन में पहली बार अपनी शाखा खोली |

7. म्युचुअल फंड आरम्भ करने वाला प्रथम बैंक ⇒ भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

8. बचत खाता (Savings Bank ac.) खोलने वाला भारत का प्रथम बैंक ⇒ प्रेसीडेंसी बैंक (Presidency Bank) द्वारा पहली बार सन् 1830 में बचत खाता खोला गया |

9. चेक सिस्टम जारी करने वाला भारत का पहला बैंक ⇒ बंगाल बैंक (Bengal Bank) द्वारा पहली बार सन् 1784 में चेक सिस्टम जारी किया गया |
10. भारत में खुलने वाला पहला बैंक ⇒ बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (सन् 1770 में खुला)

2. ऑस्ट्रेलिया के 21 रोचक तथ्य, जिनके बारे में शायद न जानते होंगे आप !


1. ऑस्ट्रेलिया की दूरी लंदन से मॉस्को के बीच की दूरी जितना ही मात्र बड़ा है।

2. यह एकमात्र महाद्वीप है, जहां पर एक भी सक्रिय ज्वालामुखी नहीं मौजूद है ।

3. ऑस्ट्रेलियाई लोग हर वर्ष औसतन 96 लीटर बीयर पि लेते हैं ।

4. दुनिया में सबसे ज्यादा जहरीले सांप ऑस्ट्रेलिया में ही पाया जाता हैं ।

5. 1902 से पहले यहां दिन के समय समुद्री तटों पर तैरना गैर-कानूनी था ।

6. एथेंस से बाहर मेलबोर्न में यूनानियों की जनसंख्या सबसे ज्यादा है ।

7. 1984 तक ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय गान 'गॉड सेव द किंग' हुआ करता था ।

8. ऑस्ट्रेलिया में दुनिया का सबसे लम्बा फेंस (बाड़) है। यह 5,614 किलोमीटर लम्बा है। इस बाड़ को जंगली कुत्तों से उपजाऊ जमीन को बचाव करने के लिये इसे बनाया गया था ।

9. स्विटजरलैंड की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के आल्प्स पर्वत पर सबसे अधिक बर्फबारी होती है ।

10. एक नवजात कंगारू की लम्बाई सिर्फ एक सेंटीमीटर तक ही होती है ।

11. 1880 में मेलबर्न दुनिया का सबसे अमीर शहर हुआ करता था ।

12. 85 फीसदी से अधिक ऑस्ट्रेलिया समुद्री तट से 50 किलोमीटर के दायरे में निवास करती है ।

13. हैन्कॉक प्रॉस्पेक्टिंग समूह की चेयरमैन गिना रिनेहार्ट ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमिर महिला हैं । उनके हर घंटे की कमाई 6 करोड़ रु से भी ज्यादा है ।

14. ऑस्ट्रेलिया में ही दुनिया का सबसे प्राचीन जीवाश्म पाया गया था। यह लगभग 340 करोड़ वर्ष प्राचीन है ।

15. सऊदी अरब मीट पाने के लिये ऑस्ट्रेलिया से ऊंटों का आयात करता है ।

16. किसी भी अन्य देश की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई लोग जुआ पर अधिक पैसा खर्च करते हैं ।

17. मेलबर्न लगातार तीसरे वर्ष विश्व के सर्वाधिक रहने योग्य शहर की सूचि में पहले पायदान पर है ।

18. विलेम जैन्सजून जो एक डच खोजकर्ता 1606 में ऑस्ट्रेलिया का भ्रमण करने वाला पहला यूरोपीय था ।

19. ऑस्ट्रेलिया में 200 से अधिक अलग - अलग भाषायें और बोली सहित 45 देशी भाषा बोली जाती हैं ।

20. ऑस्ट्रेलिया दुनिया का एकमात्र ऐसा महाद्वीप है, जहां मात्र 2 करोड़ 36 लाख 61 हजार 300 लोगों की आबादी है ।
21. महिलाओं को मतदान का अधिकार देने वाला ऑस्ट्रेलिया दूसरा देश बना था। इसे लागू 1902 में किया गया था।

You may like related post:

MORE राज्यों के बारे में पढ़े विविध के बारे में पढ़े खेलकूद के बारे में पढ़े नागरिकशास्त्र के बारे में पढ़े भारतीय संविधान के बारे में पढ़े भारत की प्रतिरक्षा के बारे में पढ़े वाध यंत्र और वादक के बारे में पढ़े

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...