अपने पूर्वजों की सौगंध खाता हूँ, की
"सरकार" के लॉकडाउन नियम का
पालन सख्ती से करता हूँ, और आनेवाले
तक करता रहूँगा !
हवा के हाथ यारों पैगाम भेजा है !
इंटरनेट के जरिये
यह एक संकल्प भेजा है !
संकल्प
कर लेना कोरोना वायरस के खिलाफ !
छुटकारा पाने हेतु संकल्प पत्र भेजा है !
सरकार जो भी नियम एवं दिशा निर्देश दे,
उसे हम सभी को पालन करना अति-आवश्यक है !
अंत में सतयुग फिर आयेगा, धरती पर प्रेम छा जायेगा।
जो घर बैठे नारायण का नाम गायेगा, वो भवसागर तर जायेगा।