☆ भारत सरकार के द्वारा 21 दिन तक हम सभी को लॉकडाउन नियम का पालन करना है, ऐसे में यह बहुत जरुरी है, की हम सभी अपने जीवन के खातिर घर पर ही रहे है,
1. ऐसे में प्रश्न यह है, की ख़ुद को अकेले घर पर कैसे रखें?
2. ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाएं
3. सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा नहीं करें
4. घर में मेहमानों को नहीं बुलाएं
5. कोशिश करें की घर का सामान किसी और से मंगाएं,
6. अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं, तो ईस परिस्थीती में आपको और भी सतर्कता बरतनी होगी, अलग कमरे में रहें,
7. तथा साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करते रहे, ☆ 14 दिनों तक ऐसा करते रहें, ताकि संक्रमण का ख़तरा को कम किया जा सके !
सरकार जो भी नियम एवं दिशा निर्देश दे,
उसे हम सभी को पालन करना अति-आवश्यक है !
अंत में सतयुग फिर आयेगा, धरती पर प्रेम छा जायेगा।
जो घर बैठे नारायण का नाम गायेगा, वो भवसागर तर जायेगा।