☆ 🙏 आज का शुभ रात्रि का शायरी 🌅
☆ Date:- 12-10-2024
☆ Time:- 23:47:58
♥ आज का शायरी ♥
गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना, मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना, हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे, इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।
🙏 शुभ रात्रि मेरे प्यारे ... 🌅
आज आपने जो भी कार्य करने के लिये लक्ष्य तय किया है,
मैं आपको उसके लिये अग्रिम सफलता की बधाई देता हूँ, की
आप अपना कार्य सफलतापूर्वक करे |
♥ आज का सत्य ♥
☆ नींद आखे बंद करने से नही Net बंद करने से आती है,
☆ भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है,
☆ शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!
मिलने आयेगे हम आपसे ख्वाबों में !
अब रोशनी के दीये बुझा दीजिये !
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलकात का,
अब अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिये !