माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
सारा जहाँ है, जिसकी शरण में !
नमन है, उस माता के चरण में !
बने उस माता के चरणों की धूल !
आओं मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल !
👇 कृप्या ध्यान दे 📢
कृप्या करके यह माँ संदेश अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को !
भेजे ताकि लोगो को कुछ क्षण माता का मन में ध्यान आये !
फिर भी अंतिम इच्छा आपकी है, इसे साझा करे या न करे !
👍 धन्यवाद !