🌷 BJP BANNER 🌷
F
w
id
मैं (Shiv shankar chaudhary ) अपने 🌷 BJP पार्टी की ओर से आपको हार्दिक - हार्दिक बधाई देता हूँ, ईस पार्टी को सहयोग देने के लिये 🌷
सियासत की रंगत में ना डूबो इतना,
कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए,
जरा सा याद कर लो अपने वायदे जुबान को,
गर तुम्हे अपनी जुबां का कहा याद आए.
न मस्जिद को जानते हैं,
न शिवालो को जानते हैं,
जो भूखे पेट हैं,
वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
किसी को लगता हिन्दू खतरे में है,
किसी को लगता मुसलमान खतरे में है,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारो
पता चलेगा हमारा हिन्दुस्तान खतरे में है !!
By:- Shiv shankar chaudhary
नाम बदले ?
🇮🇳 सचचा देशभक्त होने के नाते हमारा फर्ज बनता है, की सही पार्टी का बैनर लोगों के साथ साझा करे 📲
♥ बन सहारा बे-सहारो के लिये,
♥ बन किनारा बे-किनारो के लिये,
♥ जो जीये अपने लिये तो क्या जीये,
♥ जी सके तो जी हज़ारो के लिये !
☆ क्या आप भी बनाना चाहते है ?