हिन्दी शायरी, Shayari

दोस्तों शायरी तो आपने बहुतों को बोलते हुये देखा होगा, या आप भी बहुत बोले होंगे | यहाँ तक की एक सभ्य इंसान से लेकर नेताओं के भाषणों में भी शायरी को बोलते हुये देखे होगे |
इसे सभी उम्र के पड़ाव के लोग को बोलते हुये देखा होगा | चाहे वह एक बच्चा हो या वयस्क सभी लोग शायरी का इस्तेमाल करते होगे |
कोई यदि ये कहता है, की मैं तो शायरी का इस्तेमाल नहीं करता हूँ, तो जनाब जिसे आएगा बोलने वही न बोलेगा आपको नहीं आता है,
इस वजह से आप नहीं बोलते है, या इसकी एक अन्य वजह यह भी हो सकता है, की आप शायरी का बोलना गलत समझते होगें | अन्यथा आप इसे बोलने से तो न कतराते |
बहरहाल दोस्तों बोलने का तो जरुर प्रयास करते होगे | लेकिन क्या आपने कभी सोचा है | की शायरी क्यों बोली जाती है |
इससे होता क्या ? आखिर इसकी परिभाषा क्या है ? वगैरह - वगैरह सवालों के बारे में सोचा है | यदि सोचे भी है, तो क्या आपको इसका जवाब मिला |
यदि मिला तो अच्छी बात है, यदि नहीं मिला तो आप आज के इस लेख में ईन सभी प्रश्नों का उतर मिलने वाला बस आपको यह लेख पूरी पढ़ने का आपको प्रयास करना होगा |
शायरी के कुछ सवालों बारे में जानेगे |
1. शायरी की परिभाषा क्या है ?
श्यारी, उर्दू कविता का एक संगीत रूप है, एक व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से गहरी भावनाओं को व्यक्त करने की अनुमति देता है।
यह लयबद्ध शब्दों के माध्यम से अपने सभी रूपों में भावनाओं को समझाता है। उर्दू और हिंदी भाषाओं में, शैरी, जिसे कविता भी कहा जाता है, में दो जोड़े या शेर शामिल होते हैं।
जैसे की ...
तुम न आना वक़्त के दरया में बह कर इस तरफ,
मैं तो मछली की तरह उलझा हुआ हूँ जाल में ?
Shayari,
a musical form of Urdu poetry, this allows a person to express own and other deep
feelings through words. Shayari lets one explain sentiments in all
their forms through rhythmic words. sher is
In the Urdu and Hindi
languages,
Shayari,
also known as poetry, consists of couplets, or Sher.
2. शायरी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
शायरी एक वह माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपनी ढेर सारी बातो को और अपने अंदर उमड़ रहे भावनाओं को आसानी से और कम शब्दों में प्रकट कर सकते है |
जैसा की जो बात आप साधारण तरह के वार्तालाप के जरिये नहीं प्रकट कर सकते है |
यदि प्रकट कर भी दिया तो क्या पता सामने वाला आपके द्वारा कही गयी बातोँ को समझा या नहीं |
ऐसे ही न जाने कितने समस्या होते जो आप साधारण तरह के वार्तालाप के जरिये प्रकट करने में असमर्थ होते है |
लेकिन जब आप शायरी का इस्तेमाल करते है | तो बड़ी - से - बड़ी बातों को आप अपने सामने वाले को समझाने में समर्थ हो जाते है |
3. कुछ शायरी के प्रकार के साथ उदहारण ?
दोस्ती शायरी
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो ।
वफा शायरी
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दीखे (dekhe) तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें, की तुझसे हमें प्यार बहुत (Much more) है ।
बेवफा शायरी
मुझे उसके आँचल का आशियाना न मिला,
उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना न मिला,
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा...
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला ।
त्योहार शायरी
माता लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आप सभी को कामयाबी, सुख,शांति और समृद्धि
प्रदान हो दीपावली के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
देशभक्ति शायरी
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है |
दर्दभरी शायरी
परवाह करो उसकी जो तुम्हारी परवाह करे
ज़िन्दगी में जो कभी रुसवा ना करे
जान बनके उतर जाओ उसकी जान में
जो जान से भी ज्यादा तुमको प्यार करे |
मजाकिया शायरी
दिल से दिल लगा कर भी देख
मेरी याद में आँसू बहाकर भी देख ,
SMS क्या CALL भी करेंगे ,
एक बार मेरे मोबाइल का बिल चुका कर तो देख|
भ्रष्टाचार शायरी
यहाँ तहजीब बिकती हैं यहाँ फरमान बिकते है,
जरा आप दाम तो बोलो यहा ईमान बिकते है |
Ψ
F
w
G
P
Comments are as...
☆ Leave Comment...