RUN HTML PROGRAM

1. HTML Program का आधार क्या है ?

दोस्तों अगर आप HTML की coading कर रहे है, तो कुछ बातों का आपको धयान रखना होगा,
क्योंकी वह एक साधारण Steps है, जिनका HTML के सभी वेबपेज में आपको करना होगा !
बिना उसके अधुरा होगा, आपका वेबपेज ! वे कुछ ईस प्रकार से है,
1. html का opening और अंतिम में इसका closing html
2. head का opening और body शुरू होने के पहले इसका closing head
3. body का opening और body का closing. यह html के opening और closing के अंदर ही रहेगा !

इस लेख में आप इन मुख्य बिंदुओ के बारे में जानेगें |
1. HTML Program का आधार क्या है ?
2. HTML Program का संक्षिप्त विवरण !
3. HTML का पहला Program कैसे Run करे ?

2. HTML Program का संक्षिप्त विवरण !

जैसे की आपने जितने भी वेबसाइट देखे होंगे,
1. वेबसाइट पर जितने भी content आप देख रहे है, वह सारा कुछ body के अंदर ही coading किया हुआ रहता है !
2. Head के अंदर SEO का सारा काम किया हुआ रहता है !
जैसे की यदि आप कुछ google में search करते है, और जिन लोगों का वेबसाइट google के पहले पेज में आता है,
वे सभी Head के अंदर सारा कुछ Mention किये होते है, की यदि कोई यूजर इस प्रकार के keyword search करे,
तो मेरा वेबसाइट google में show करे. लेकिन यह google deside करता है, की किसके वेबसाइट पर बेहतर तरीके से SEO किया हुआ है !

3. HTML का पहला Program कैसे Run करे ?

इस कोड को चलाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
1. पहले Source code को कॉपी करे।
2. अब नोटपैड खोलें। (आप जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं।)
3. नोटपैड में Paste करे Source code को
4. इसे file को आप ईस प्रकार से save करे datanme.html
5. आपको ध्यान देना होगा की आप file को .html के साथ save कर रहे है, या नहीं

* Source code नीचे प्रदर्शित किए गए हैं Download


You may like related post:

Learn Online CSS. Learn Online PHP. Know Mobile Trick. Know computer Trick.

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...