html editor

1. HTML Editor Software क्या है ?

HTML का जो File होता है, वह एक plain text फाइल होता है, और इसे edit करने के लिए हमें Editors की आवश्कता होती है। इन्हें ही हम HTML Editor Software कहते हैं। इस लेख में आप इन मुख्य बिंदुओ के बारे में जानेगें |
1. HTML Editor Software क्या है ?
2. HTML Editor Software कौन - कौन से है ?
3. Drop and Drag HTML Editor Software क्या होता है ?
4. Drop and Drag HTML Editor Software कौन - कौन से है ?
5. सबसे अच्छा HTML Editor Software कौन सा है ?
2. HTML Editor Software कौन - कौन से है ?

HTML Editor Software वैसे तो बहुत से है,
लेकिन यहाँ पर उनमे से कुछ खास और लोकप्रिय software का नाम कुछ ईस प्रकार से है !
Notepad++, Sublime, Adove Dreamweaver, editplus,textedit,bluefish, Netbeans, Brackets, WYSIWYG, ICEcoder, TextMate, Emacs तथा अन्य बहुत से HTML Editor Software है !
3. Drop and Drag HTML Editor Software क्या होता है ?

Drop and Drag HTML Editor Software एक ऐसा Software होता है, जिसकी मदद से आप बिना Coading के अपने HTML Webpage को तैयार कर सकते है ! जैसे की आपको अगर Table,Image, video, Mp3 लगानी है, अपने Webpage में तो बस जैसे आप M.S. word में Table या Image लगाते है, ठीक उसी प्रकार Insert कर सकते है, और ईसी प्रकार से अपने Webpage को बिना Coading के बनाते रहे !
4. Drop and Drag HTML Editor Software कौन - कौन से है ?

Drop and Drag HTML Editor Software में तो वैसे बहुत से Software है,
लेकिन मैं उनमे से कुछ खास और लोकप्रिय का नाम बताऊंगा जिसे आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते है,
लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूँ, की एक अच्छा और सफल Web Developer कभी भी ईस प्रकार के Software का इस्तेमाल नहीं करता है !
क्योंकी वो स्वयं से code को लिखता है, तो दोस्त चलिए हम उन सभी software फिर भी नाम जान लेते है...
Bluefish, Amaya, Tkhtml तथा अन्य !
5. सबसे अच्छा HTML Editor Software कौन सा है ?

दोस्तों HTML code editor किसी भी Web designer या developer के लिए बहुत ही उपयोगी होता है,
क्योंकी Coading का काम इसके बिना कर पाना बहुत ही संभव नहीं है,
आप चाहे तो Website बनाने के लिए Notepad का भी इस्तेमाल कर सकते है !
लेकिन आपको मालूम होना चाहिए, की जब आप Website बनाते है, तो उसमे 100 या 150 ही लाइन नहीं रहते इससे भी ज्यादा हो सकते है,
जो की Notepad में Manage करना बहुत मुश्किल हो जाता है !
लेकिन जब आप Notepad++ का इस्तेमाल करते है, तो आपको बहुत ही आसानी हो जाता है, Coading करना !
Notepad++ के निम्नलिखित फायदे है !
1. एक बार में बहुत से पेज पर Coading करना !
2. Opening and Closing Tag आसानी से पता लगना !
3. एक बार में सभी पेज से कुछ भी Find करना !
4. एक बार में सभी पेज में कुछ भी Replace करना !
5. आपकी file save है, या नहीं !
6. तथा इसके अन्य बहुत से फायदे है !
इसलिये जब भी आप Coading करे ईस software का इस्तेमाल जरुर करे यह एक बहुत अच्छी है, इसके साथ - साथ इसकी Size मात्र 4 से 5 MB. ही है !

You may like related post:

Learn Online CSS. Learn Online PHP. Know Mobile Trick. Know computer Trick.

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...