INPUT AND OUTPUT DEVECE

संगणक से जुड़े सभी यंत्र के बारे में जाने

device
संगणक से सम्पर्क स्थापित करने हेतु हमें कुछ यंत्रो की आवश्यकता पड़ती है,
जिनकी सहायता से Input और Output महत्वपूर्ण डेटाओं को स्वीकार करने तथा परिणाम को अंतिम रूप देने में सक्षम होते है,
ये Computer Hardware की सहायता से संगणक से डेटा को प्राप्त करना उस डेटा को अपने इच्छा अनुशार Edit कर डेटा को संग्रहित करना Hardware संगणक के मुख्य आवश्यक भागों में से एक है, इसके बिना संगणक अधुरा है,


Note:-

Computer is divided into two parts.



  • Software:- Which you see but you can not touch is known as Software.
    अथार्थ.. जिसे आप देख सकते है, लेकिन छू नहीं सकते है, उसे Hardware के नाम से जाना जाता है,

  • Hardware:-Which you see and also touch is known as Hardware.
    अथार्थ.. जिसे आप देख सकते है, और छू भी सकते है, उसे Software के नाम से जाना जाता है,


डेटा से संबंधित सभी कार्य Input, Output, तथा अन्य device के द्वारा संपन्न होते है, जैसा की यहाँ पर मैं आपको बताते चलना चाहता हूँ की

Types of Computer device(Hardware)...



  • 1. Input Device.
  • 2. Output Device.
  • 3. Multifunction Device.


1. Input device किसे कहते है?
input वैसे यंत्र जिनकी सहायता से Computer Operater अपने डेटा को insert करता है, उसे input-device कहते है,
जैसा की .. Keyboard, Mouse, Scanner, Webcam, Mircophone, Trackball, Lightpen, Joystick.....
संगणक इन यंत्रो के माध्यम से प्राप्त निर्देशों तथा डेटा को मुख्य मेमोरी में संग्रहित करने का काम करती है,
और प्राप्त निर्देशों को मशीनी भाषा में परिवर्तित करती है,
जैसा की आपको मालूम होना चाहिए की संगणक सिर्फ 0 और 1 के रूप को ही पढ़ती है,

2. Output device किसे कहते है?
output device वैसे यंत्र जो Input device के द्वारा Insert किये गये Data processing के बाद जो परिणाम, जिन-जिन यंत्रो की सहायता से प्राप्त की जाती है, उन सभी यंत्रो को output-device कहते है,
जैसा की .. Moniter, Projector, Printer, Speaker, Headphone, Plloter.....

उदहारण के तौर पर मान लिजिये आपको Video देखना है,
इसके लिये आप पहले उस video को Open करने के लिए उस video पर click करते है, और उस video को Open करने के लिए आपको Keyboard या Mouse की मदद लेनी होगी, अत: ये दोनों input-device कहलायेगा

और अब इसे प्रदर्शित करने के लिए संगणक आपके Moniter screen पर आपका video display करायेगा
तथा Sound के लिए Speaker का प्रयोग करेगा, अत: ये दोनों output-device कहलायेगा.

3. Multifunction device किसे कहते है?
multifunction वैसे यंत्र जो I/O दोनों प्रकार के कार्य करने में सक्षम हो, उन सभी यंत्रो को Multifunction-device कहते है,
जैसा की .. Multi function printer, modem, fax-machine, ATM machine.....

उदहारण के तौर पर आपने देखा होगा की जो printer.. print करने का काम करती है, उसी से आप Document भी scan करते हुये देखे होगे, यानि यह multifunction_device है |

You may like related post:

More Trick Device Course Web-developer Programming-language

Best gallery articles for you ☜

Comments are as...


Total number of Comments in this page are 0.

☆ Leave Comment...